झारखंड राज्य ,लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड के ग्राम मासियातू बुथ संख्या 150 में भाजपा बुथ एजेंट सोहराई उरांव के साथ कुछ युवकों ने किया मारपीट। जिसकी सुचना पाते हि युवा नेता रमेश उरांव और नागमणि ने इस घटना की निंदा की,और मंगलवार को युक्त युवक के घर पहुंच कर युवा नेता ने सोहराई उरांव से मुलाकात की। युवा नेता रमेश उरांव ने कहा, लोकतंत्र के महापर्व मना रहे आदिवासी युवक के साथ मारपीट करना खराब मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सोहराय उरांव के साथ उनके समाज के लोग सदा खड़े हैं।और उन्हें हर संभव और हर स्थिति में मदद किया जाएगा। मौके पर, द्रोणाचार्य,अनिमेष उरांव ग्रामीण ब्रजेश उरांव,परमेश्वर उरांव ,सुरेंद्र उरांव उपस्थित रहे।

रांची : शहीद भगत सिंह की प्रतिमा नहीं लगाने पर आत्महत्या की धमकी देने वाले युवक उत्तम यादव को राॅंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने 23 मार्च को फांसी लगाने की बात कही थी। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर पति ने मारपीट करते हुए उसके एक हाथ की उंगली तोड़ दी। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब पत्नी इलाज कराने अस्पताल पहुंची। घटना डाढा ग्राम निवासी विराज साव की पत्नी किस्मतिया देवी के साथ घटी है। इस संबंध में घायल महिला किस्मतिया देवी ने बताया कि उसके पति विराज साव प्रतिदिन शराब पीकर घर में झगड़ा झंझट करते रहते हैं। इसे लेकर उसने अपने पति को फटकार लगाई थी। आवेश में आकर पति ने यह कदम उठाया। इस मारपीट की घटना में घायल किस्मतिया देवी के दाहिने हाथ का एक अंगुली टूट गया। घायल किस्मतिया देवी को परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया।

कांके रिंग रोड आईटीबीपी के पास तेज रफ्तार कर ( JH01CR0530 ) ने एक बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीच बचाव कर रहे कुछ लोगों को उग्र ग्रामीणों के द्वारा हाथापाई का सामना करना पड़ा। प्रशासन के आने के बाद मामले को शांत कर घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।*

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमू गांव मे बीती रात्रि एक व्यक्ति कतिया उरांव (45) वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमू गांव का ही रहने वाला था. घटना शुक्रवार रात्रि लगभग 12 बजे आसपास की बताई जा रही है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बाईक सवार तीन अपराधकर्मियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. परिजनों के अनुसार हेलमेट पहने 3 अपराधी दस्तक देकर घर में घुसे और बिस्तर में सो रहे कतिया उरांव को माथे मे गोली मारकर चलते बने. कतिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस कई बिन्दुओ पर छानबीन कर रही है. मृतक की पत्नी के अनुसार घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. मृतक के बेटे की शादी तय हो गई थी और कुछ दिनों में शादी होने वाली थी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है.

राँची।चुटिया पॉवर हाउस स्थित छठ तालाब पिंड के पास निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक आ पहुंची। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

रांची/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे मोड़ के पास दो बाईक सवारों ने हवाई फायरिंग करते हुए दो व्यक्तियों को मार कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में बुढ़मू राय रोड में बुढ़मू के पास स्थित पेट्रोल पंप में दो बाईक में सवार होकर पांच अपराधी आये और पंप में दो सौ रूपये का पेट्रोल लिया। पैसा मांगने पर हथियार का भय दिखाकर बगैर पैसा दिये साप्ताहिक बाजार बुढ़मू की ओर चले गये, वहां टमाटर बिक्री कर रहे एक किसान के साथ मारपीट किया। इसके बाद चकमे की ओर जाने लगे, इसी दौरान बाईक से मांडर से कोठा अपनी बहन के देवर के साथ बहन के घर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे, इसे देखकर बाईक सवार ने चकमे मोड़ के पास बाईक को रोक दिया। पांचों अपराधी चकमे मोड़ के पास बाईक से उतरे और बाईक सवार कोठा निवासी विकास लोहरा के सिर पर पिस्टल के बट से मार दिया। इसे देखकर आस पास के लोग वहां जुटने लगे। लोगों को जुटता देखकर एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गये। इस दौरान बीचबचाव करने वाले एक व्यक्ति के सिर में भी चोट लगी। सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

रांची// नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी चौक के आगे मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव के बाद झड़प होने पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। और अब नगड़ी में अगले आदेश तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है।

रांची// नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी चौक के आगे मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव के बाद झड़प, मौके पर पुलिस बल तैनात।

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में एक बार फिर अपराधियों ने कोयला ढोने वाले चार बाईक को किया आग के हवाले। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि रंगदारी नही मिलने से नाराज होकर दो बाईक पर सवार होकर आए 6 अपराधकर्मियो ने फायरिंग करके दिया घटना को अंजाम। और जाते जाते गुंडों ने कोयला ढोने वाले लोगों से कहा कि वगैर इंट्री के कोयला ढोने पर यही होगा अंजाम। इसके पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है।