बुढ़मू : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के कोटारी गांव में मेला का आयोजन किया गया। मेला में मंच का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मेला कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया। और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंदर मुंडा एवं संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा ने प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के बैनर तले खोड़ा दल लेकर मेला में शामिल हुए। और संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा और धर्म गुरु महेंदर मुंडा ने खोड़ा दल में सम्मिलित होकर मांदर के साथ नृत्य गान करते हुए खूब थिरकते देखे गए। मेला में आसपास गांव के अलावे बाहर से हजारों की संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे हुए थे। मेला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी समेत कई गणमान्य लोग मेला देखने पहुंचे हुए थे। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के चकमे में डाक विभाग के द्वारा डाक चौपाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से लोगों को डाक विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया गया, जैसे महिलाओं को सशक्त करने हेतु महिला सम्मान बच पत्र, छोटी बाटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता, छोटे - छोटे बच्चो को निःशुल्क आधार पंजीकरण एवं कई योजनाओं का लाभ डाक विभाग द्वारा दिया जा रहा है, जिसकी जानकारी दी गई। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यानरण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य रामजीत गझू , मुखिया रामवृत मुंडा एवं डाक विभाग के सेंट्रल सबडिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, डाक अधिदर्शक ऋषि कांत मिश्रा, विष्णु गोप,अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सर्किल सेक्रेटरी श्री रामेश्वर गोप, पोस्टमैन विकाश यादव,कुणाल किशोर, दुर्गा सिंह, पंकज शिखर उपस्थित थे। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए

झारखण्ड राज्य के जिला रांची के बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में झूलन के साथ रविवार को मंडा मेला संपन्न हो गया। इसके साथ ही प्रखंड में लगने वाला इस साल का अंतिम मंडा मेला संपन्न हुआ। इससे पूर्व शनिवार की रात्रि में फुलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उसकू गांव के लगभग 250 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए। और शिव भक्ति का परिचय दिया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथी के रूप में भाजपा के बैठक एवं कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतूचरण राम सहित कई शामिल हुए। मेला में कलाकारों ने मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। रविवार को दिन में झूलन के साथ मंडा मेला संपन्न हो गया। मंडा मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के आलावे कमेटी के तारकेश्वर भारती , गुप्तेश्वर सिंह, विनोद सिंह, एवं उसकू गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

झारखंड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी गांव में झूलन के साथ मंगलवार को मंडा मेला संपन्न हो गया। इससे पूर्व सोमवार की रात्रि में फुलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुरुपीरी गांव के लगभग 250 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए और शिव भक्ति का परिचय दिया। इस अवसर पर मंडा मेला में बतौर मुख्य अतिथी के रूप में भाजपा के बैठक एवं कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश सहित कई अतिथी शामिल हुए। मौके पर मेला कमेटी के लोगों ने भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश को गमछा ओढ़ाकर व बैच लगाकर सम्मानित किया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथी बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , उपप्रमुख हरदेव साहू , भाजपा के विष्णु नारायण गिरी, रामकिशुन राम, रामावशिष्ट शिखर सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। मेला में कलाकारों ने मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मंगलवार को दिन में झूलन के साथ मंडा मेला संपन्न हुआ। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण प्रजापति, उपाध्याय सनोज यादव, सचिव बिरजू मुंडा, उपसचिव सुनील मुंडा, कोषाध्यक्ष रिझू प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष शीतल मुंडा, संरक्षक राम वशिष्ट शिखर, कंपाल प्रजापति, सीता देवी, परमानंद तिवारी, अशोक मुंडा , तीर्थराज शिखर, संतोष राम, विष्णु नारायण गिरी, शिवनंदन शिखर, रामकिशुन राम के अलावे मुरुपीरी गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

बुढ़मू : रामनवमी पर्व शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक बुढ़मू थाना परिसर में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि रामनवमी के दिन उमेडंडा में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में 84 मौजा के 105 अखाड़ा के रामभक्त जुलूस के रुप में गाजा बाजा के साथ मेला में शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. उपप्रमुख हरदेव साहु ने बताया कि रामनवमी में बुढ़मू में मेला का आयोजन किया जाता है और मेला में आसपास के गांव के अखाड़ा के लोग शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. बुढ़मू बीडीओ ने कहा कि कहीं पर कोई दिक्कत होता है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही कहा कि जुलूस तय रुट चार्ट में ही निकाले। शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया कि धार्मिक आयोजन के दौरान महिला पुलिस बल,  चिकित्सक दल और पेयजल की व्यवस्था हो, चौराहों में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाए। और पुलिस गस्ती दल क्षेत्र में सक्रिय रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की व्यवस्था करें। कहीं भी शांति भंग होने की संभावना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही खुद भी स्थिति पर नजर रखे. बैठक का संचालन जाकिर हुसैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने किया। मौके पर बैठक में मनोज कुमार साहू, चकमे मुखिया रामवृत मुंडा,  ईदू खान, गोवर्धन लोहरा, पनेश्वर महतो, अख्तर अंसारी एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित शांति समिति के सदस्य लोग मौजूद थे।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयवीर यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुढ़मू क्षेत्र में सरहुल का मेला आयोजित हुआ था। मेला देख के लौट रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जब भी मेले में आएं सावधानीपूर्वक आएं और मेला घूम कर शाम से पहले घर लौट जाना चाहिए। रात के अँधेरे में यात्रा करना सुरक्षित नही होता है।

बुढ़मू : साइंस विजन पब्लिक स्कूल मरवा में विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक साइंस प्रोजेक्ट बनाया। बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से जीवन के बुनियादी चीजों को बिना ईंधन के पूरा करने की विधियां बताई। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी इस मेले में कई जानकारियां हासिल की। वर्ग 4 से 10वीं तक के बच्चे इस विज्ञान प्रदर्शनी में अपना प्रोजेक्ट व मॉडल दिखलाया। साथ ही लगभग 60 प्रकार के प्रोजेक्ट बनाए गए। विद्यालय के निदेशक आसीम अख्तर ने कहा कि बच्चों के द्वारा बनाए गए कई प्रोजेक्ट काफी सराहनीय है पूर्व में भी केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं साइंस इंस्पायर अवार्ड में हमारे बच्चों ने अपना मॉडल भेजा है। साथ ही अब तक राष्ट्रीय स्तर पर पांच बच्चों का चयन भी हुआ है। केंद्र सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप भी मिली इसी दिशा में हमारा विद्यालय साइंस के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट व मॉडल के माध्यम से बच्चों को उत्साहित करता रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड विकास भारती ट्रस्ट के अध्यक्ष रियाज अहमद, शिक्षक सुनील कुमार, नसीम अहमद, तालिब अंसारी, जाबिर अंसारी, मनीता देवी, मनोज कुमार, रौशन आरा, स्वाति कुमारी, मंजीत सिंह, सुषमा सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चान्हो/सिलगाई स्थित ऐतिहासिक जतरा मेला को सफल बनाने के लिए चान्हो प्रखंड के चान्हो ब्लॉक मे माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।। ताकि ऐतिहासिक जतरा मे किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न हो पाये और कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। मौक़े पर पार्टी के कई नेता,कार्यकर्ता एवं मुखिया उपस्थित रहे।

मैक्लुस्कीगंज 14 फरवरी 2024 फ़ोटो - मेले में उमड़ी भीड़. मैक्लुस्कीगंज में लगा रघुकुल मेला. बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के अवसर पर हेसालौंग खेल मैदान में रघुकुल मेला का आयोजन किया गया. मेले में श्रृंगार, खिलौने, पाठ्य सामग्री, कृषि, मिठाई आदि की दुकाने लगी. मेले में आने वाले लोगों ने जमकर खरीदारी किया. लॉक डाउन के बाद सामान्य होते माहौल में मेले को लेकर विद्यार्थियों में अलग ही उमंग देखा गया. मेला में आये युवकों द्वारा जिम्नास्टिक व करतब आकर्षण केन्द्र रहा. मेले के सफल संचालन में राजन कुमार, ब्रजेश प्रसाद, अविनाश कुमार, मनोज मुंडा, सुमीत कुमार साहू, गौरीशंकर साहू, रविशंकर साहू, सूरज कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद, रविन्द्र कुमार, कृष्णा प्रसाद सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

मैक्लुस्कीगंज 25 जनवरी 2024 फ़ोटो 3 - मेला स्थल पर पूजन करते अतिथियों संग मेला समिति व अन्य. मैक्लुस्कीगंज में पशु मेला का शुभारंभ पूजन कर किया गया. मैक्लुस्कीगंज स्थित विकासनगर में पुष्य पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय पाहनो ने मेला स्थल पर पारम्परिक विधि से पूजन कर पशु मेला (माघ मेला) का शुभारंभ किया गया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि शेखर बोस, लपरा मुखिया पुतुल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, डुमारो मुखिया सुनीता खलखो, आरके शुक्ला, लखन प्रसाद साहू,आदित्य प्रसाद साहु ने संयुक रूप से फीता काटकर किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया. इस अवसर पर मुखदेव गोप, गोविंद साहु, जितेंद्रनाथ पांडेय, विजय मुंडा, मुख्तार खान, सुशील उरांव, हरेंद्र उरांव, प्रभु मुंडा,बिनु5 मुंडा, कैला पाहान, प्रदीप यादव, सुबोध रजक, संतोष मुंडा, मनोहर महतो, सुनील, बिरजा, रमेश सहित अन्य मौजूद थे.