बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के ओझासाडम पंचायत के करम्बा गांव मे अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा। जानकारी के अनुसार लगभग 100 किलो अवैध जावा महुआ को किया गया नष्ट। इस दौरान शराब निर्माण मे लगी सभी भट्टियों को भी तोड़ा गया। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार के नेतृत्व में चलाये गए, इस अभियान मे बुढ़मू थाना के एसआई आशीष रंजन सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया की अवैध शराब निर्माण की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की सूचना पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इस प्रकार का शराब जानलेवा होता है, होली मे माफियाओ द्वारा देशी नकली शराब बनाकर बाजार मे धड़ल्ले से बेचा जाता है,जिसकी सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई की गई, थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो मुझे दे, मैं कार्रवाई करूंगा। बताते चले की पुलिस की टीम छापेमारी करने गई तो, पुलिस को देखकर अवैध शराब बना रहे कारोबारी भाग निकले।
आज दिनांक 10/03/2024 दिन रविवार को मोरबादी मैदान इस्थित बापू वाटिका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के राँची जिला समिति द्वारा उपवास धरना स्थल पर खलारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनील पासवान के नेतृत्व में खलारी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ पहुँच कर उपवास कार्यक्रम में समिलित हुए उपवास धरना पिछ्ले 24 दिनो से राँची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में लगातर चल रहा है झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माननिये श्री हेमंत सोरेन जी को केंद्रीय ऐजेन्सी इडि के द्वारा जबरन हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है उनको नेयाय दिलाने के लिए रखा गया है इसमें शामिल कर्यकर्ता खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनील पासवान प्रखंड उपाध्यक्ष सुभास पर्जापति प्रखंड संयुक्त सचिव चितरंजन सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा के खलारी प्रखंड अध्यक्ष कलाम रिज्वी पूर्व मिडिया प्रभारी विसाल पासवान गौरव सिंह (बीरू) सीतलाल महतो अदी सामिल थें
बुढ़मू : आजसू पार्टी काँके प्रखंड के पिठोरया मे पिल्लर मेंम्बरों का सम्मेलन आजसू पार्टी काँके प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन शाहदेव के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम संचालन काँके प्रखंड सचिव सुरेन्द्र महतो ने कि जिसमें मुख्य अतिथि के आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरन भगत केन्द्रीय उपाध्यक्ष हसन असांरी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता राँची जिला अध्यक्ष श्री संजय कुoमहतो राँची जिला कार्यकारीअध्यक्ष हकीम असांरी राँची जिला महिला अध्यक्ष विणा देवी पार्वती देवी मिना देवी केन्द्रीय स्दसय रूपलाल महतो कलिम असांरी किशोर महतो की उपस्थिति में सभी पिल्लर मेंम्बरों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आजसू पार्टी नीति सिद्धान्त को देखते हुए पिठोरयॉ के रितेश कु दिपकऔर महेश महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा ।यह कार्यक्रम को सफल बनाने महमूद अंसारी आनंद महतो मनोज महतो मुर्तजा खाना लोकेश महतो लखन महतो बबली कुमारी कमला देवी रूपाश्री गाड़ी संगीत देवी सरिता देवी प्रिती देवी अजित कच्छप गोविंद महतो की अहम भूमिका रही
समस्या पानी और सड़क
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के राँची जिला से तरुण कुमार महतो ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि रविवार को शहर के 22 और ग्रामीण क्षेत्रों के 32 केंद्रों पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा । बच्चों के लिए भी कई स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.