Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मलेरिया से बचाव गर्भवती महिलाओं के देखभाल ग्राम वाणी से होने वाली फायदे
खेती नुकसान+आवागमन में बाधा
ग्राम वाणी के बिषय में जानकारी दी। महिला स्वास्थ्य हिमोग्लोबिन के महत्व पर बच्चे के टीकाकार के महत्व पर।
सांसद ने जल्द ओवरब्रिज निर्माण का दिया आश्वासन
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैक्लुस्कीगंज 20 दिसम्बर 2023 फ़ोटो 1 - चॉकलेट बाटते सांता क्लॉज़. मैक्लुस्कीगंज स्थित टेंडर हर्ट नर्सरी स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यालय की निदेशक सह प्रधानाध्यापिका ब्रेंडा गोम्स ने केक काटकर किया. सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया में प्रेम का संदेश दिया है. क्रिसमस हमें स्नेह और आपसी भाईचारगी का संदेश देता है. विद्यालय के बच्चों ने नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म को प्रस्तुत किया. कैरॉल गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सांता क्लाॅज बने बच्चों ने छात्र छात्राओं के बीच चॉकलेट और उपहार दिया. इस अवसर पर क्लेटन गोम्स, शिप्रा भेंगरा, चंचला, रूपा कुमारी, लीओन मेंडिस, इवोन टैक्सेरा, राजा, माकु गोम्स, शिला मुखर्जी सहित अन्य शामिल थे. उधर अन्य जगहों पर भी गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है.
मैक्लुस्कीगंज 19 दिसम्बर 2023 फ़ोटो 1 - गैदरिंग में मस्ती करते सांता क्लॉज़. फ़ोटो 2 - डॉन बॉस्को परिसर में आकर्षक चरनी. क्रिसमस गैदरिंग के साथ मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस का आगाज़. डॉन बॉस्को एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. जिसमें एकेडमी के कक्ष 1 से 10वी तक के विद्यार्थी शामिल थें. एकेडमी द्वारा आयोजित रंगारंग सामारोह की शुरुआत मुख्य रूप से उपस्थित लपरा पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक व सहायक पुरोहित फादर विल्फ्रेड द्वारा चरनी की आशीष कर व कैरॉल गीत से किया गया. पुरोहित ने कहा कि ख्रीस्त का जन्म ही खुद में एक संदेश है, उनका जन्म हम सबके लिए गुड न्यूज है, हम सब ईश्वर के पुत्र का जन्म दिवस मना रहे हैं. हमे याद रखना है कि ईश्वर हमेशा हमारे साथ है. क्रिसमस आनंद मनाने का समय है. हमे उसकी आराधना और सेवा करनी है. उनके जैसे ही क्षमा, दया, त्याग की भावनाओं को अपनाकर जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करनी है. यही क्रिसमस का अटूट विश्वास है. पुरोहित व एकेडमी सहायक प्राचार्य ने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं भी दी. क्रिसमस मिलन के पश्चात एकेडमी परिसर में छात्रों ने क्रिसमस को लेकर कई तरह के गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान एकेडमी के छात्र जो सांता क्लॉज़ बने हुए थे सभी के बीच जाकर उपहार व टॉफ़ी वितरण किया. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों के बीच केक व उपहार वितरण किया. इस अवसर पर सहायक प्राचार्य जोशी टीडी, केपी मोहंती, राकेश साह, रजनी साह, पूजा सिंह, तितिक्षा पॉल, मैक्सवेल डेविडसन, मौली जॉली, जैसन बर्रेट, शांति लकड़ा, अरुणा, नीतू सिंह, प्रेमलता कुमारी, मुकेश कुमार, टिकेपी, अंजनी कुमार, शीतल कुमारी, जोबी जोशी, जीना जोशी, वैभव कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.