बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में इस साल ऑब्जेक्टिव और सबजेक्टिव प्रश्नों के सेट एक साथ परीक्षार्थियों को मिलेंगे। निर्धारित समय में परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी सेट के प्रश्नों के जवाब हल कर सकेंगे। मैट्रिक परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देंगे। जबकि इंटर के परीक्षार्थी पूर्व से ही वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देते रहे हैं। पिछले साल तक इंटर के परीक्षार्थियों को कुल अंक के 40 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटा 15 मिनट का समय मिलता था। इसे जमा करने के बाद सबजेक्टिव प्रश्नपत्र का सेट दिया जाता था। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। अब यह परीक्षार्थियों पर निर्भर करेगा कि वे कब किस सेट के प्रश्न हल करेंगे। इस साल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या भी कुल अंक का 50 फीसद होगी। परीक्षा प्रणाली पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित हो गई है, पिछले साल परीक्षा संचालन के दौरान उत्पन्न कठिनाइयों से सीख लेते हुए कई स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा 6 से 16 फरवरी तथा 21 से 28 फरवरी तक होगी। इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थी नीले या काले बॉल पेन से ही ओएमआर शीट भरेंगे। पेंसिल से ओएमआर शीट का गोला नहीं भरें। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला मंगलवार को शुरू हुआ है। इस मेला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी किरण किशोर प्रसाद, सहायक कृषि पदाधिकारी अनंत सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मेला के पहले दिन कुल 22 लाख 75 हजार मूल्य के 54 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई। जिसमें किसानों को 10 लाख 56 हजार का अनुदान मिला। मौके पर डीएओ ने कहा कि उपादान मद में व्यय राशि लक्ष्य से काफी पीछे है। उन्होंने योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। साथ ही जैविक खेती के फायदे भी बताये है। डॉ. प्रमोद सिंह ने जीरो टिलेज से गेहूं की खेती, खर-पतवार नियंत्रण सहित तेलहन व दहलन फसल में होने वाले बीमारियों व उपचार के बारे में विस्तार से बताया है । इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, मधुकर सहित किसान सलाहकार व किसान उपस्थित थे।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के बार कोडिंग को लेकर मंगलवार को संवाद कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम सुनील कुमार ने कहा कि बार कोडिंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। छह फरवरी से इंटर की परीक्षा जिले के 22 केन्द्रों पर शुरू की जानी है। इंटर व मैट्रिक परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षा माफिया द्वारा गड़बड़ी की शिकायत होती थी, इसके मद्देनजर सरकार ने कदाचार मुक्त मूल्यांकन की व्यवस्था करने के लिए बार-कोडिंग का तरीका अख्तियार किया है। इसको लेकर ही ओ.एम.आर सीट भरने तथा कोडिंग करने की विधि से अधिकारियों व कर्मियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया है। एस.डी.ओ सुरेश प्रसाद ने इस बाबत सभी अंचलाधिकारियों, केन्द्राधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर खड़ा होना, मजमा लगाना, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना, लाउडस्पीकर बजाना, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश सहित अन्य कई कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान ए.डी.एम सुनील कुमार, डी.सी.एल.आर मो. अतहर, कोषागार पदाधिकारी आलोक कुमार, डी.पी.आर.ओ संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद, डी.पी.ओ स्थापना रंजीत पासवान ने बारी-बारी से मौजूद कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में मंलवार को हाजीपुर जोन के मुख्य स्वास्थ्य निर्देशक श्यामल दास पूरी टीम के साथ झाझा प्लेटफॉर्म सहित रेलवे लाइन, केन्टिग आदि का औचक निरीक्षण किया। झाझा स्टेशन पर जायजा लेते हुए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पदाधिकारी संजीव कुमार के साथ प्लेटफॉर्म में सफाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सफाई पर जोर देते हुए मजदूरों एवं सफाई कार्यों की जानकारी ली, साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बने शौचालय को भी देखा गया।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले में गांधी पुस्तकालय सभागार में मंगलवार को परिवार विकास एवं समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर गांधी और समाज एवं सोच विषय पर परिचर्चा भी किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। साथ ही एसपी ने कहा कि राष्ट्रपिता ने सत्य, अहिसा, असहयोग के अस्त्र से ब्रिटिश साम्राज्य की नींव उखाड़ दी थी। उपविकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने भी गांधी के जीवन पर कहा कि राष्ट्रपिता एक आयुर्वेदिक डॉकटर थे वे त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश देकर पूरी मानवता को एकजुट करने का प्रयास किया था।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में भी टीबी के मरीजों को सरकार नि:शुल्क दवा के साथ पौष्टिक आहार के लिए प्रति महीने 500 रुपये देगी। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की 15 वीं वार्षिक आमसभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 886 दवाओं की कीमतों में 75 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से मधेपुरा में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, वहीं अगले वर्ष मधुबनी, समस्तीपुर, भोजपुर, बेगूसराय, छपरा और पूर्णिया में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की पहल की जाएगी।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि रसोई गैस के बाद सरकार पूरे देश में खाद्य सुरक्षा कानून में भी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण लागू करने की तैयारी कर रही है, यानि जल्द ही खाते में राशन सब्सिडी आएगी। इस योजना के लाभार्थियों को जहां अपने वक्त के हिसाब से खाद्यान्न खरीदने की आजादी होगी, वहीं खाद्यान्न की कालाबाजारी पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे नतीजे आए हैं। ऐसे में जल्द इसे दूसरे प्रदेशों में भी लागू किया जाएगा। इस योजना के लागू होने के बाद पीडीएस दुकान मालिक को गोदाम से बाजार मूल्य पर ही खाद्यान्न खरीदना होगा, जिससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले में आगामी एक फ़रवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा।इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर करीब 9 लाख 39 हजार 700 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को बताया गया कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों पर एक से 19 साल तक के बच्चों व युवकों को खून की कमी दूर करने के लिए एल्बेंडाजॉल की गोली दी जाएगी।इस कार्य के लिए सभी शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा दीदी को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस बैठक में जीविका के परियोजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखडं सामुदायिक उत्प्रेरक ने भाग लिया।

बिहार राज्य के जमुई जिले गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बाणाडीह ग्राम से पोटन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि गांव की अधिकांश महिलाये बीड़ी बनाकर अपनी गुजर-बसर करती है। अपनी गरीबी एवं बेबसी के कारण अपने परिवार का पेट पालने के लिए महिलाये बीड़ी बनाने की कार्य में जुट जाते हैं, लेकिन बीड़ी मजदूरी कम होने के कारण इन्हे काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। महिलाये सुबह से लेकर शाम तक बीड़ी बनाने के कार्य में लग जाती है। बीड़ी बनाने के इस प्रक्रिया में महिलाओ को, आँखों से कम दिखाई पड़ना, पैरो में सूजन आना, कमर में दर्द होना, खाँसी होना आदि प्रकार की बीमारियाँ हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए अगर सरकार छोटे-छोटे उद्योग लगा देती, तो बीड़ी बनाने वाले सभी महिलाये अपने और अपने परिवार की जीवन सुधार सकती है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि हमारा देश युवाओं का देश है।युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।देश में रहने वाला हर युवा अगर चाह ले तो कोई भी कार्य आसानी से कर सकता है। माना जाता है कि सबसे ज्यादा युवा शक्ति हमारे देश में है। जो देश में व्याप्त दहेज़ प्रथा व बाल विवाह जैसे कुरीतियां हमारे जैसे युवाओ के निष्क्रियता की वजह से है। जिस दिन से हम सभी भारत वासी अपने जिम्मेवारियों के प्रति जवाबदेही बन जायेंगे, उसी दिन से हमारे देश की तस्वीर बदल जाएगी। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, हम जो भी काम करते है, अगर पूरी लगन और जवाबदेही के साथ करे तो वह दिन दूर नहीं, जब हम और हमारा देश विकसित होता जायेगा।