बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि झाझा, चकाई, सोनो एवं गिद्धौर प्रखंड में बीड़ी मजदूरों की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है। जिले में बीड़ी मजदूर आज भी अपनी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बीड़ी कंपनी के दलालों द्वारा हम लोगों को वाजिब मजदूरी भी नहीं दी जाती है।जिंदगी को दाव पर लगाकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। बीड़ी ठेकेदार एवं बिचौलियों द्वारा बार-बार ठगने का काम किया जा रहा है। सरकार के योजना के अनुसार बीड़ी मजदूरों को आवास मुहैया कराने की योजना बहुत ही कम लोगो को प्राप्त है, और अगर मिल भी जाती है तो बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। बीड़ी मजदूरों के एकमात्र झाझा में अस्पताल खोला गया है, लेकिन यहाँ भी सुविधा नहीं होने के कारण लोगो को अच्छी इलाज नहीं मिल पाती है। सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते है लेकिन इन मजदूरों पर सरकार का ध्यान नहीं है। बीड़ी मजदूरों द्वारा अपनी बेबसी और लाचारी की जानकारी वर्षो से जनप्रतिनिधियों को दी जा रही है लेकिन आज तक उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि सरकार द्वारा संचालित मध्याह्न भोजन योजना एक सराहनीय योजना है। इस योजना से बच्चों को स्कूलों से जोड़े रखने का बहुत अच्छी योजना है। सभी वर्ग के बच्चे भले ही भोजन ना करते हो लेकिन गरीब घर के बच्चो के लिए एक लाभकारी योजना है। इससे सरकारी विद्यालयो में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि होती है। लेकिन इसके संचालन में थोड़ी सुधार करने की जरुरत है। विद्यालयो में चलने वाले मध्याह्न भोजन योजना को यदि शिक्षकों के हाथों से हटाकर अगर गांव की पढ़ी-लिखी महिला को दे दी जाये तो समाज से कुछ बेरोजगारी भी दूर हो जाएगी और शिक्षक गैर-शैक्षणिक कार्यो से मुक्त होंगे।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि भारत सरकार के आदेश के बाद सभी यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। ऐसे में अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 1 जनवरी 2018 से अब UIDAI के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपने घर से मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं। इन्हीं तरीकों के बारे में हम आपको आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं। अपने मोबाइल से 14546 पर डायल करना है , फोन करने के बाद अपने IVR का इंतजार करें, कनेक्ट होने पर वॉयस-बेस्ड निर्देशों का पालन करते रहना है, भारतीय यूजर को अपने डायल पैड पर 1 प्रेस वहीं विदेशी नागरिक को 2 को प्रेस करना है। 1 प्रेस करने के बाद अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कराएं। इसके बाद IVR आपके दर्ज किए हुए नंबर को रिपीट करेगा, अगर आपका नंबर सही है तो कंफर्म करने के लिए 1 और अगर दूसरा नंबर दर्ज करना है तो 2 प्रेस करना है । इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर 6-डिजिट OTP नंबर आएगा इसके बाद आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को आधार के डाटा बेस से आपका नाम, पता, फोटो और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी शेयर करने की इजाजत देने के लिए एक वॉयस मैसेज आएगा, अगर आप सहमत है तो अपना 6 अंकों का OTP नंबर इंटर करें। इस प्रक्रिया के 48 घंटों में आपके सभी जानकारियों को वेरिफाई किया जाएगा। सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपके आपके आधार नंबर को मोबाइल नंबर से जोड़ दिया जाएगा।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि जमुई किउल रेल खंड के जीतेन्द्र व कुंदर हॉल्ट के बीच शुक्रवार की रात अप लाइन पर मालगाडी और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि करीब 100 मीटर की दूरी तक टेम्पो घसीटाते चला गया और इंजन में जा फंसा।टेम्पो के इंजन में फंसने के कारण अप लाइन बाधित हो गया।उक्त घटना रात करीब 9.15 बजे की है।मालगाडी और टेम्पो के बीच टक्कर मानवरहित फाटक के पास हुई। लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि मालगाडी के नजदीक आते ही टेम्पो चालक सहित उसपर बैठे सभी लोग टेम्पो से उतर गएँ ,जिससे कोई हताहत नहीं हुई।घटना के बाद इसकी सूचना जमुई स्टेशन मास्टर को दी गई और अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री साईकिल योजना के तहत साईकिल दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के परेशानियों को कम करना है, लेकिन इस योजना का सही समय पर कार्यान्यन नहीं हो रहा है। बिहार राज्य में स्कूली छात्रों को समय पर साईकिल योजना की राशि नहीं मिल रही है। दरअसल छात्रों को आठवीं की कक्षा पास करते ही साईकिल मिलनी चाहिए ताकि नवम वर्ग के लिए उन्हें विद्यालय आने-जाने में दिक्कत ना हो, साथ ही साईकिल के लिए निर्धारित 2500 रुपया की राशि को बढ़ाने की जरुरत है। वर्तमान समय में इतने कम राशि में साईकिल उपलब्ध नहीं है, इसलिए इस ओर राज्य सरकार को गौर करने की जरुरत है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई समहरणालय परिषद् संवाद कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आठवें वर्ष गांठ के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आठवें वर्षगांठ के मौके पर डीएम डा. कौशल किशोर ने कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है वे मतदाता बनकर लोकतंत्र को मजबूत बनायें। डीएम समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब लोग मतदाता बनेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस मौके पर उन्होंने कुछ युवक-युवतियों को मतदाता पहचान पत्र भी सौंपा। उन्होंने उनलोगों से अपील किया कि वे अपने गांव मोहल्ले में जाकर लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक रामनिरंजन चौधरी, सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा-2018 के प्रवेश पत्र में अब 29 जनवरी तक सुधार करा सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कई अवसर देने के बाद भी कुछ विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार नहीं हो सका है। इसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई थी। त्रुटि सुधार के लिए बोर्ड का बेबसाइड 26 से 29 जनवरी तक खुला रहेगा। यदि किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड नहीं मिला है, तो संबंधित विद्यालय के प्राचार्य 29 जनवरी तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्राचार्य अपना हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद परीक्षार्थी को देंगे। इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 का प्रवेश पत्र भी 29 जनवरी तक प्राचार्य डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 17 से 20 जनवरी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का निर्देश संबंधित प्राचार्यो को दिया गया था। यदि किसी छात्र का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सका है तो बेबसाइड 29 तक खुला रहेगा। डाउनलोड प्रवेश पत्र प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर के बाद ही मान्य होगा। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दो फरवरी तक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अभिलेख बिहार बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 29 को प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी कागजात 31 जनवरी तक केंद्राधीक्षक और प्राचार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ, राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किन्नर समाज के लोगों को भी मिलेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि किन्नरों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस समाज के पत्र लाभुकों की पहचान की जाएगी। तत्काल केंद्र सरकार से प्राप्त खाद्यान्न से ही इस समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इनके लिए अलग से खाद्यान्न खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मंत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा किन्नर लाभुकों की पहचान की जाएगी। सामान्य लाभुकों की तरह इन्हें भी हर महीने अनुदानित दर पर पांच किलोग्राम अनाज मिलेगा। दो रुपये प्रति किलो गेहूं और तीन रुपये प्रति किलो चावल मिलेगा।मदन सहनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले एपीएल लाभुकों को फिर से अनुदानित दर पर किरासन तेल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी माह से उन्हें यह लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जनवरी से मार्च तक के लिए 30,63,222 लीटर किरासन तेल उपलब्ध कराया गया है। बीपीएल लाभुकों की तरह एपीएल लाभुक परिवारों को भी डेढ़ लीटर किरासन तेल अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री ने बताया कि पिछली तिमाही की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने किरासन तेल के आवंटन में 23 प्रतिशत की कटौती की है।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि 25 जनवरी को आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह -झाझा मुख्य रेल खंड के मध्य अप रेल ट्रैक पर मरम्मत कार्य के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेगा ब्लॉक लगेगा। जिससे इस दौरान इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगी।

बिहार राज्य के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि जमुई जिले के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के कार्यालय में सोमवार को अपराध मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर एसडीपीओ मो. नेशार अहमद शाह ने सभी थाना से संबंधित कांडों के निष्पादन की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सरस्वती पूजा के मौके पर चंदा के नाम पर होने वाले अवैध वसूली पर थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है, तो संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीते दिनों हुए साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर भी वि इसके अलावा एसडीपीओ ने रात्रि, संध्या एवं दिवा शेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया।इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड के थानाध्यक्ष मौजूद थे।