बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि प्रारंभिक स्कूलों एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन 12 मार्च से शुरू हो रहे है। कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को दी गई किताबें वापस ली जाएंगी। ये किताबें नए सत्र के बच्चों को दी जाएंगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के डीईओ, डीपीओ अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में वर्ग 3 से 8 में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से पुस्तकें वापस लेकर सत्र 2018-19 के छात्र-छात्राओं के बीच वर्गवार वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए सभी विद्यालय प्रधान वार्षिक मूल्यांकन 2017 के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस विषय का मूल्यांकन होना है, उस दिन बच्चों से उस विषय की पुस्तक ले ली जाए। इन पुस्तकों को अप्रैल 2018 में संबंधित कक्षा में गए बच्चों को बांटा जाए।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से निकिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि पिता की संपत्ति में बेटियों को पूरा अधिकार है। संसोधित कानून यह गारंटी देता है कि बेटी भी जन्म से ही साझीदार होगी और उसके भी उसी तरह के अधिकार और उत्तरदायित्व होंगे, जैसे बेटे के होते हैं। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने एक फैसले में ये साफ कर दिया कि यह कानून सभी महिलाओं पर समान रूप से लागू होता है, भले ही उनका जन्म सन 2005 के पहले ही क्यों ना हुआ हो। कोर्ट ने कहा कि हिंदू उत्तराधिकार कानून सन 2005 के पहले दायर और कानून बनने के बाद लंबित संपत्ति से जुड़े सभी मामलों में लागू होता है।यह बदलाव विशेषकर बेटियों को समान अधिकार देने की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि सदर अस्पताल में लगभग 10 से 15 दिनों से कई जरूरी दवा की कमी होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।लगभग 10 दिनों से बुखार की दवा सदर अस्पताल में मौजूद नहीं है, वहीं लगभग 15 दिनों से कई प्रकार का एंटीबाइटिक दवा काउंटर पर उपलब्ध नहीं है जिस कारण दूर-दराज से सदर अस्पताल में इलाज करने पहुंचें मरीजों को बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने पहुंचे अशोक कुमार, गीता देवी, सहित कई लोगों ने बताया कि सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पताल में दवा सहित अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराती है लेकिन कई दिनों से सदर अस्पताल में कई तरह की दवा नहीं मिलने के कारण उन लोगों को बाजार से दवा की खरीदनी पड़ रही है। मरीजों ने बताया कि डाक्टर द्वारा तो कई प्रकार की दवा पर्चा पर लिखा जाता है, लेकिन दवा काउंटर पर जाने पर पता चलता है कि बुखार तक की दवा मरीजों को बाजार से लाना पड़ता है, इस स्थिति में अस्पताल के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ने विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के 26602 पदों को भरने के लिए तीन फरवरी से पांच मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया है। सामान्य और ओबीसी विद्यार्थियों को 500 तथा अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। अभ्यर्थी की योग्यता मैट्रिक के साथ-साथ आइटीआइ, इंजीनियङ्क्षरग डिप्लोमा, इंटर में फिजिक्स और गणित होना चाहिए।एक जुलाई, 2018 को अभ्यर्थी की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ए.एल.पी के लिए 17,673 तथा टेक्नीशियन के लिए 8829 पद हैं। आवेदन, शुल्क तथा परीक्षा की प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित होगी, साथ ही इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले में पांच फ़रवरी को देशभर के दसवीं के छात्रों का रेंडम सिलेक्शन कर सर्वे किया जायेगा। इसमें ये जाँचा जायेगा कि छात्रों को सिखने के मामले में क्या स्थिति है। इसके लिए शुक्रवार को जिले भर के प्रधानाध्यापकों की एक दिन की कार्यशाला स्थानीय प्लस टू विद्यालय के सभागार में आयोजित की गयी। इस सर्वे में हर स्कूल से 45 छात्रों को चयन कर उसकी परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए पांच विषयों का चयन किया गया है। सभी क्षेत्रो के छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर सरकारी योजनाए बनायीं जाएगी। इसके लिए जमुई जिले में सर्वोच्च तैयारी कर ली गयी है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में डाक विभाग के द्वारा झाझा स्थित डाकघर को अनुमंडल डाकघर का दर्जा दिया है। इसका उद्घाटन मुंगेर प्रमंडल के डाक अधीक्षक जीतेन्द्र ने की। साथ ही झाझा डाक निरीक्षक का प्रभार मुंगेर डाक निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर को दिया गया है। इस अनुमंडल के तहत झाझा, झाझा बाजार, सोनो, गिद्धौर, चकाई एवं सिमुलतला के कुल 75 डाकघर एवं 6 उप डाकघर डाक निरीक्षक के कार्य में होंगी। आम लोगो को इससे काफी सुविधाएं भी होंगी। साथ ही नई योजनाओ का शुभारंभ भी किया जायेगा। इस अवसर पर डाक बिमा दिवस भी मनाया गया और लोगो ने डाक बीमा भी करवाया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक अरूण कुमार मंडल एवं आशुतोष कुमार, उप डाकपाल प्रदीप कुमार, सुनील पासवान ने अपने-अपने विचारो को रखा है।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में अंतरा कार्यक्रम के तहत गर्भनिरोधक सूई एम.पी.ए को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित आइडीएसपी कक्ष हुआ। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ डीपीएम प्रशिक्षुओं को संपूर्ण जानकारी दी । मौके पर ट्रेनर के रूप में महिला रोग विशेषज्ञ रेफर अस्पताल चकाई के डॉ. गायत्री व परिवार कल्याण काउंसलर प्रिया कुमारी ने इस गर्भनिरोधक सूई के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह महिलाओं के लिए कारगर गर्भनिरोधक साधन है। इसके उपयोग से पहले बच्चे में देरी और दो बच्चों के बीच समुचित अंतराल रखा जा सकता है। महिलाएं 90 दिन के अंतराल पर सूई ले सकती है। इस मौके पर सदर अस्पातल के सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास, डॉ.सुरेंद्र सिंह ,डी.पी.एम समेत आदि अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट में कई वस्तुएं सस्ती हुईं तो कई के लिए आमलोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बजट 2018 में टीवी सेट, लैपटॉप और मोबाइल महंगे हो गए हैं। कस्टम ड्यूटी बढ़ने से आयातित कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। खासकर विदेशों से लग्जरी कार मंगवाना महंगा हो जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले आम बजट में सिगरेट, सिगार, पान-मसाला, जर्दा वाले गुटका, विदेशी काजू, पेपर रोल बीड़ी, चांदी के सिक्के और गहनों पर कर बढ़ा दिए थे। इससे ये वस्तुएं महंगी हो गई थीं। इसके अलावा मोदी सरकार ने एलएनजी, प्रिपेएर्ड लेदर, सिल्वर फॉयल, पीओसी मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, देश में तैयार हीरे, सौर बैटरी आदि को सस्ता कर दिया था। इसके अलावा ई-टिकट पर से भी सर्विस टैक्स कम कर दिया गया था।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि साल 2018-19 के लिए संसद में पेश रेल बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं।इसमें दो नयी रेल लाइन, दो रूट पर गेज परिवर्तन, दो रूट पर रेल लाइन का दोहरीकरण और 11 रूट पर रेल लाइन का विद्युतीकरण शामिल है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद बिहार में रेल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आर्थिक समृद्धि में मदद मिलेगी। बजट के अनुसार आठ किमी में बनने वाले बथनाहा-नेपाल कस्टम यार्ड और 25.8 किमी में बनने वाले बिहारशरीफ-बड़बीघा रेलखंड पर नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी इसके साथ ही जयनगर-जनकपुर-कुरथा में 34 किमी रेलखंड और झंझारपुर-घोघरडीहा में 20 किमी रेलखंड पर गेज परिवर्तन किया जायेगा। लखीसराय-करोटा-पटनेर-शेखपुरा में 25.32 किमी और मोहिनुद्दीननगर-बछवारा में 19.95 किमी रेलखंड का दोहरीकरण किया जायेगा,साथ ही 11 रेलखंडों पर कुल 773 किमी रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जायेगा।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले के मध्य विद्यालय रतनपुर में विभाग एवं प्रधानाध्यापक के निजी हठ के कारण पिछले 22 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है। सोमवार को स्कूल के छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बच्चों ने जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से स्कूल में एमडीएम योजना को शीघ्र चालू करने की गुहार लगाई है। वही स्कूल के सभी बच्चो का कहना है कि पिछले कई दिनों से स्कूल में भोजन बंद है। जब ग्रामीणों ने इसका कारण पूछा गया तो स्कूल प्रबंधन का एक ही जवाब मिला कि विभाग द्वारा चावल और पैसा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में भोजन बंद है लेकिन मध्याह्न भोजन की राशि की निकासी स्कूल प्रबंधन एवं विभाग की मिलीभगत से जारी है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। डीपीओ फैयाज अहमद शम्शी ने बताया कि उक्त स्कूल में कुछ वित्तीय अनियमितता के कारण पिछले दिनों से बच्चों को मिलने भोजन बंद है। जल्द ही स्कूल में चावल और राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।