Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गिद्धौर। प्रखंड के ऐतिहासिक प्लस टू महाराजा चंद्र चूड़ विद्या मंदिर स्कूल परिसर के नवनिर्मित मुख्य द्वारा व बाउंड्री वाल का उद्घटान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा फीता काट किया गया।उद्घाटन समारोह में झाझा विधायक दामोदर रावत,एसडीओ अभय कुमार तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पंचायत राज संस्थाओं के माध्यम से बिहार को विकास के विभिन्न मानकों, सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य बिजली,पेयजल, स्वच्छ्ता इन सभी विकास के किए जा रहे कार्यों से प्रदेश भर में हर रोज नया कृतिमान गढ़ रहा है।जिसका यह प्रतिफल है आज लगभग तीस लाख रूपय से अधिक की राशि से बना यह स्कूल का बाउंड्री वाल व मुख्य द्वारा स्कूल परिवार को समर्पित किया जा रहा है। कहा की आज बिहार भर में स्कूली छात्र छात्राओं को हर सुविधा सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है।जिससे सूबे के ग्रामीण इलाको में निवास कर रहे छात्र छात्राओं को प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। मौके पर विद्यालय प्रधान मंजूर आलम,शिक्षिका पुष्पम सिन्हा,जदयू युवा नेता शत्रुहन कुमार,शिबेंदू कुमार,सूरज कुमार,लखन रविदास,पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार चीकू,समाजसेवी ढालो रविदास,नेपाल सिंह सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

गिद्धौर। एक और जहां शिक्षा विभाग जिले के सभी विद्यालय में क्षतिग्रस्त भवन निर्माण मरम्मती कर दुरुस्त करने का कवायद संवेदक के जिम्मे सौपा गया।ताकि पढ़ने वाले नेनिहालो बच्चो को मजबूत शिक्षा की छत मिल सके, और उस भवन में शिक्षा ग्रहण कर सके। वही गिद्धौर प्रखण्ड के रतनपुर पंचायत के सोहजाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर संवेदक के द्वारा भवन निर्माण मरम्मती कार्य का जिम्मे दिया गया है। लेकिन संवेदक के मनमाने रवैया से पूरे भवन मरम्मती निर्माण कार्य में 10 एम एम सरिया के जगह पर 8 एम एम सरिया बिछा कर ढलाई कार्य कर लिपा पोती कर राशि को बंदरबांट में लगे हैं। ऐसे में विद्यालय भवन मरम्मती कितना टिकाऊ होगा वो तो आने वाले समय मे ही बताएगा। बरहाल जिस तरह से विद्यालय भवन का मरम्मती कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य भ्रष्टचार की पोल खोल कर रख दिया। इस बाबत शिक्षा विभाग के जेईई पंकज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय मरम्मती निर्माण कार्य का एस्टीमेट 8 एम एम सरिया का ही बनाया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

Transcript Unavailable.

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?