गिद्धौर। एक और जहां शिक्षा विभाग जिले के सभी विद्यालय में क्षतिग्रस्त भवन निर्माण मरम्मती कर दुरुस्त करने का कवायद संवेदक के जिम्मे सौपा गया।ताकि पढ़ने वाले नेनिहालो बच्चो को मजबूत शिक्षा की छत मिल सके, और उस भवन में शिक्षा ग्रहण कर सके। वही गिद्धौर प्रखण्ड के रतनपुर पंचायत के सोहजाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर संवेदक के द्वारा भवन निर्माण मरम्मती कार्य का जिम्मे दिया गया है। लेकिन संवेदक के मनमाने रवैया से पूरे भवन मरम्मती निर्माण कार्य में 10 एम एम सरिया के जगह पर 8 एम एम सरिया बिछा कर ढलाई कार्य कर लिपा पोती कर राशि को बंदरबांट में लगे हैं। ऐसे में विद्यालय भवन मरम्मती कितना टिकाऊ होगा वो तो आने वाले समय मे ही बताएगा। बरहाल जिस तरह से विद्यालय भवन का मरम्मती कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य भ्रष्टचार की पोल खोल कर रख दिया। इस बाबत शिक्षा विभाग के जेईई पंकज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय मरम्मती निर्माण कार्य का एस्टीमेट 8 एम एम सरिया का ही बनाया गया है।