गिद्धौर। प्रखंड के ऐतिहासिक प्लस टू महाराजा चंद्र चूड़ विद्या मंदिर स्कूल परिसर के नवनिर्मित मुख्य द्वारा व बाउंड्री वाल का उद्घटान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा फीता काट किया गया।उद्घाटन समारोह में झाझा विधायक दामोदर रावत,एसडीओ अभय कुमार तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पंचायत राज संस्थाओं के माध्यम से बिहार को विकास के विभिन्न मानकों, सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य बिजली,पेयजल, स्वच्छ्ता इन सभी विकास के किए जा रहे कार्यों से प्रदेश भर में हर रोज नया कृतिमान गढ़ रहा है।जिसका यह प्रतिफल है आज लगभग तीस लाख रूपय से अधिक की राशि से बना यह स्कूल का बाउंड्री वाल व मुख्य द्वारा स्कूल परिवार को समर्पित किया जा रहा है। कहा की आज बिहार भर में स्कूली छात्र छात्राओं को हर सुविधा सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है।जिससे सूबे के ग्रामीण इलाको में निवास कर रहे छात्र छात्राओं को प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। मौके पर विद्यालय प्रधान मंजूर आलम,शिक्षिका पुष्पम सिन्हा,जदयू युवा नेता शत्रुहन कुमार,शिबेंदू कुमार,सूरज कुमार,लखन रविदास,पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार चीकू,समाजसेवी ढालो रविदास,नेपाल सिंह सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।