तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

जमुई ,दिव्यांगजनों को नहीं मिलता है राशन कार्ड

गिद्धौर। एक और जहां शिक्षा विभाग जिले के सभी विद्यालय में क्षतिग्रस्त भवन निर्माण मरम्मती कर दुरुस्त करने का कवायद संवेदक के जिम्मे सौपा गया।ताकि पढ़ने वाले नेनिहालो बच्चो को मजबूत शिक्षा की छत मिल सके, और उस भवन में शिक्षा ग्रहण कर सके। वही गिद्धौर प्रखण्ड के रतनपुर पंचायत के सोहजाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर संवेदक के द्वारा भवन निर्माण मरम्मती कार्य का जिम्मे दिया गया है। लेकिन संवेदक के मनमाने रवैया से पूरे भवन मरम्मती निर्माण कार्य में 10 एम एम सरिया के जगह पर 8 एम एम सरिया बिछा कर ढलाई कार्य कर लिपा पोती कर राशि को बंदरबांट में लगे हैं। ऐसे में विद्यालय भवन मरम्मती कितना टिकाऊ होगा वो तो आने वाले समय मे ही बताएगा। बरहाल जिस तरह से विद्यालय भवन का मरम्मती कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य भ्रष्टचार की पोल खोल कर रख दिया। इस बाबत शिक्षा विभाग के जेईई पंकज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय मरम्मती निर्माण कार्य का एस्टीमेट 8 एम एम सरिया का ही बनाया गया है।

राज्य बिहार, जिला गिद्धौर,गंगरा पंचायत नमस्कार गिधर मोबलवानी मुझे रंजीत पांडे दोस्तों , आवाज ये आपकी शक्ति है बोलेंगे तो बदलेगा इस अभियान के तहत हम गिधर प्रखंड के सती गांव में हैं जो गंगरा पंचायत में आता है और यहां सरकार काम कर रही है । जिन सात लोगों को इस योजना के तहत नल जल योजना का लाभ मिलना चाहिए , शायद इसका आधार यहां किया जा रहा है , तो भाई हम ग्रामीणों से बात करते हैं , तो आप का नाम क्या हुआ मैं विरेंद्र कुमार दास , विरेंद्र कुमार दास जी , आपका घर कहाँ है , आप जी अच्छा तो आपके जहाँ हैं । एम . ए . आर . योजना का लाभ मिल रहा है । मल जल के अजनबी मिल रहा है तो शर घर के लिए की ज्यादा नहीं है टैंक वाला प्रति लोहाक भुकाया है जो पानी ज्यादा डाला घर घर के मेरे पानी नहीं पड़ता है अच्छा कितने के लिए यह अब दो साल से टूट गया है । तो आपने इसके बारे में शिकायत नहीं की है , अगर आप शिकायत कर रहे हैं , तो किसी चीज पर कार्रवाई की जा रही है , श्रीमान , भाई , अब यह लिखा है , फिर यह चल रहा है , अब क्या होगा , फिर यह होगा , श्रीमान , टंकी टूट जाएगी । इसलिए सभी घरों में पनीर की आपूर्ति नहीं हो पाएगी । पातभी जारे पाट घर में होता है तो ऐसा होता है , अच्छा तो आप मुखिया की बात की है , अच्छा तो क्या हुआ , ऊपर से होगा आदर था । यह सब काम होगा , यह समाल जल योजना की शर्त है । साथियों , महादली से सबसे ज्यादा पानी बचाने का दावा करने वाली सरकार महादली छोड़ चुकी है । रविदास हैं और अगर आप मानते हैं तो अनुसूचित जाति के लोग यहां रह रहे हैं लेकिन इसके बावजूद यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है और इसके लिए ये लोग प्रयास कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं हो रहे हैं इसलिए यह लाभ लोगों को दिया जाना चाहिए ।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के देवी पंडित ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके यहाँ पानी की समस्या है। बाकि सभी के घर में पानी आ रहा है लेकिन उनके घर में सुविधा नहीं दी जा रही है

बिहार राज्य के जिला के गिधौर प्रखंड गाँधी आश्रम टोला निवासी भगवान रावत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके टोले में बिजली का नंगा तार लगा हुआ है जिससे की कोई हादसा होने की संभावना है।उनका कहना है की केबल तार अगर लग जाए तो कोई भी हादसा नहीं होगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें