दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से नगमा से साक्षात्कार लिया। नगमा ने बताया कि 18-08-2024 को इन्होने श्रमिक वाणी पर अपनी समस्या रिकॉर्ड करवाई थी। जिसमे बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 एवं 5 के पास डीडीए का खाली प्लॉट पड़ा हुआ है। इस प्लॉट में बरसात का पानी भर गया था जिससे गली नंबर 4 एवं 5 के मकानों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा था। मकान की दीवार गिरने की कगार पर थी । इस खबर को मोबाइल वाणी संवाददाता ने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक तथा डीडीए के संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि इस प्लॉट पर पिछले दो दिनों से, पंप के माध्यम से पानी निकाला जा रहा है और मिट्टी का भराव भी किया जा रहा है।नगमा समस्या का समाधान होने से बहुत खुश हैं और श्रमिक वाणी की शुक्रगुजार हैं।
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी राजीव विहार के पास बना दिल्ली सरकार का राज्य के खजूरी खास स्कूल वे एमसीडी का इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास स्कूल के बच्चे नाली के गंदे पानी में होकर निकलते हैं सफाई कर्मचारी व निगम पार्षद यहां की सफाई नहीं करते रहे हैं इस रोड पर हमेशा पानी भरा रहता है जिसके कारण बच्चों को आने-जाने में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जबकि दो-दो स्कूल है और हजारों की तादाद में यहां से लड़की व लड़के स्कूल से आते जाते हैं फिर भी यहां की सफाई व्यवस्था इतनी खराब है की नली का गंदा पानी हमेशा रोड पर बहता रहता है
Transcript Unavailable.
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं खजूरी न्यू थाने वे पुराने थाने के आसपास डीडीए के खाली प्लॉट में भर गया है बारिश का पानी डीडीए के लापरवाही से सारा पानी रोड पर से डीडीए के खाली प्लॉट में भर जाता है इसके कारण मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं मच्छरों की तादाद इतनी ज्यादा हो गई है कि मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू जैसी घातक बीमारियां अब फैलने लगी हैं खजूरी पुराने थाने के आसपास रहने वाले लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं मलेरिया विभाग दवाई का छिड़काव नहीं कर रहा है डीडीए पानी की निकासी नहीं करने में नाकाम साबित हो रहा है जब के स्थानीय लोगों ने कई बार दिल्ली के LG साहब को भी अगवत कराया है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सरिता से हुई सरिता बताती हैंकरावल नगर इंडस्ट्रियल एरिया में खिलौना फैक्ट्री में काम करती हूं लेडीज वर्कों को हो रही है बहुत ज्यादा परेशानी फैक्ट्री के अंदर एक ही टॉयलेट है उसी में जेंट्स और लेडिस जाते हैं कैमरे की सुविधा नहीं है लेडिस और जेंट्स एक ही जगह बैठकर काम करते हैं जब के लेडिस का केबिन अलग होना चाहिए कई महिलाएं इसी कारण काम छोड़ गई हैं टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी नहीं देते हैं इसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी होती है काम नहीं होने की वजह से मजबूरी में हमें इन फैक्ट्री में काम करना पड़ता है
Transcript Unavailable.
दिल्ली के खजुरी खास से नगमा मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी मुन्नी से बात किया उन्होंने बताया की उनके क्षेत्र में कूड़े की गाडी नियमित रूप से नहीं आती है और चारो ओर गन्दगी फैली रहती है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.