Transcript Unavailable.

ये महेंद्र कुमार सिक्को, तिरपुर, तमिलनाडु, से बोल रहे हैं, जहाँ इनके साथ अलग-अलग प्रदेशों के लगभग २५ लोग फँसे हुए हैं। इन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। खाने की बहुत दिक़्क़त हो रही है। ये साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से या तो घर भेजे जाने या फिर राशन की व्यवस्था करने की सहायता माँग रहे हैं।

Transcript Unavailable.

ये सिक्को, तमिलनाडु से बोल रहे हैं, जहाँ १०-१२ लड़के लॉक डाउन में फँसे हुए हैं। इनका राशन ख़त्म हो गया है और इनलोगों के बैचलर होने की वजह से इन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। ये साझा मंच मोबाइल वाणी से मदद की अपील कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

ये तिरुपुर से कानवलकर बोल रहे हैं। साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते हैं कि दक्षिण त्रिपुरा में कोरोना की एक महिला मरीज़ मिली था। डॉक्टरों के पास उसके इलाज के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट नहीं होने के कारण डाक्टरों ने सरकार का विरोध किया तो तिरुपुर सरकार ने उनके ख़िलाफ़ कारवाई की धमकी दी, जो सरासर ग़लत है।

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

April 28, 2020, 9:48 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: lockdown   int-PAJ   coronavirus   int-DT  

तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि परिवार वालों को राशन दिया जा रहा है परन्तु हम जैसे बैचलरों को राशन नहीं दिया जा रहा है। आगे कहते हैं कि हम बहुत परेशान हैं हमारी सहायता करें।

हमारी संवाददाता मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने एक मज़दूर की समस्या सुनी। मज़दूर ने उन्हें बताया कि गांव में उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है। घर से परिवार वाले मज़दूर को वापस अपने गांव बूला रहे ताकि वो अपनी पत्नी के साथ रह सके। परन्तु देश की ऐसी लॉक डाउन की स्थिति में वो वापस घर जाने में असमर्थ है।

Transcript Unavailable.