तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वहा के सभी कंपनियों में रविवार को काम रहेगा क्यूंकिसोमवार को मजदूरों के साड़ी कंपनियां बंद रहेंगी

तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से रही है कि मजदूरों ने धागे की दाम ज़्यादा होने की वजह से सोमवार को हड़ताल करने का फैसला लिया है

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कंपनी मजदूरों के साथ शोषण करती है। बबटटी है कि सुबह मजदूर अगर टाइम पे नहीं पहुँचते है काम पर तो उनका एक दिन लिया जाता हैं

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि एक कंपनी में एक महिला ने दो दिन की छुट्टी ली थी उन् दो दिनों में महिला का तबियत सही नहीं होने के कारण उसने और दो दिन एक्स्ट्रा छुट्टी ले लिया। कंपनी में वापस चार दिनों के बाद जाने पर कंपनी वालों ने उससे कहा की अब उन्हें काम करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि उनहोंने दो दिनों की एक्स्ट्रा छुट्टी ली है

तमिलनाडु के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच के माध्यम से कहती हैं कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से मजदूरों के काम में काफी कमी देखने को मिल रहा है। कई मजदुर जो अपने वाहन से कम्पनी जाया करते थे आज दाम महंगाई के कारण उन्हें पैदल जाना पड़ता है

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वहा एक ऐसी कंपनी है जहा वेतन और बोनस तो मजदूरों को समय से मिल जाती है परन्तु कंपनी में लेट से काम पर आने पर मजदूरों को उस दिन मुफ्त में काम कराया जाता है जिस कारण सारे मजदूर परेशान हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि तिरुपुर सिडको के कुछ कंपनियों में 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगया गया