तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के नमाध्यम से बता रहे है कि वह पर एक बहुत बड़ा शिव मन्दिर जहा आज शिवरात्रि के अवसर पर लोग पूजा अर्चना करने के लिए पहुँच रहे है

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि शिवरात्रि के कारण महिला वर्करों ने कंपनी प्रबंधक से छुट्टी मांगी लेकिन उन्होंने यह कह कर मना कर दिया कि यही उन्हें पूजा करने के लिए मंदिर जाना है तो वे रविवार के दिन जाये ,नहीं तो उनके जगह किसी दूसरे को काम में रख लिया जायेगा

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि आज 13 श्रमिक वोट देने के लिए बिहार रवाना हुए

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि लॉक डाउन के बाद श्रमिकों को यातायात की सुविधा मिल रही है

तामिलनाडु राज्य से मीणा कमरी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि सिडको में लोगों को सिर्फ एक दिन ही पानी का सप्लाई मिलता हैजिस कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एक महिला श्रमिक काम क लिए बस पकड़ रही थी लेकिन गर्भवती होने के कारण वह तेज़ दौड़ नहीं पाई और बस चली गयी। कंपनी में समय से न पहुंचने पर वेतन काटा जाता है

तमिलनाडु राज्य के मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि गर्मी के मौसम में अक्सर डेंगू जैसी बिमारियों का खतरा बना रहता है.साथ ही बताती है कि डेंगू से बचने के लिए हमें हमारे घरों के आस पास साफ़ सफाई हमेशा करते रहना चाहिए

तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कंपनियों में काम न होने के कारण सारे मजदूर अपने घर चले गए है। साथ ही कह रही है की इस वजह से दुकानदारों का स्थिति बहुत ही नाज़ुक बन गया है। बताती है कि मजदूर जब हॉस्टल में रहते थे तो दुकानदारी अच्छी चलती थी अब जब वो सारे अपने घर चले गए है तो बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पद रहा हैं

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीना कुमारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि तमिलनाडु के प्रवासी श्रमिकों में ऐसी अफ़वाए फ़ैल रही है कि तमिलनाडु में चुनाव के बाद दोबारा से लॉक डाउन हो सकता है। जिस कारण श्रमिक भय से अपने अपने गाँव पहले ही चले जा रहे है

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कंपनियों में काम नहीं मिलने के कारण मजदूरों ने बिहार जाने के लिए एक बस बुक किया है और सब अपने अपने घर लौट रहे हैं