Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

:- अहमदाबाद में कोरोना बे काबू नए 331 केस दर्ज ,27 लोगों की गई जान। :- भारत में 10 लाख तक कोरोना केस जुलाई तक होंगे वैज्ञानिक चेतावनी। :- पारले-जी बिस्कुट ने 82 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड,,बिक्री में तेजी। :- गुजरात में रियल एस्टेट मार्केट में 30 से 35 फीसदी का घटा ,लॉकडाउन का प्रभाव। :- अहमदाबाद की जनता भगवान भरोसे ,मृत्यु दर नहीं रोक पाई सरकार। :- सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की संभावना। :- एनटीटी ने गुजरात की केमिकल फ़ैक्टरी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया ,बॉयलर विस्फोट में आठ कामगारों की मौत हो गई थी।

हेमलता साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि बहुत सारी श्रमिक महिलाओं को लॉक डाउन में घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा है, साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना संक्रमण के दर और डवाखनों के बंद होने से बहुत परेशानी हुई। बहुत सारी श्रमिक महिलाओं ने लॉक डाउन में घर चलाने के लिए अपने गहने तक बेच दिए।

गुजरात से एक श्रोता साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि अत्यधिक बरसात के कारण इनकी फसल खाराब हो गयी और सरकार द्वारा दी गयी आर्थिक मदद इनके खाते में अभी तक नहीं आयी।

Transcript Unavailable.

1.गुजरात में कोरोना का तांडव 27 लोगों की मृत्यु ,अहमदाबाद में 291 नए केस दर्ज। 2 .जून माह में कोरोना केस बढ़ सकते हैं ,सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा है पालन। 3 .अहमदाबाद का कालूपुर और चोखा बाजार खुला ,व्यापारियों में राहत का समाचार । 4 .गुजरात में कोरोना केस के आंकड़े का कोस्टक बंद किया। सरकार सिर्फ प्रेस नॉट भेज रहें है मिडिया को। 5 .भारत में टिड का महा आक्रमण गुजरत के अलाव आठ राज्यों में टिड का आक्रमण। 6 .कोरोना को लेकर गुजरात में पॉलिटिक्स गरम ,कोरोना काबू रखने में निष्फल - हार्दिक पटेल। 7 .प्रधानमंत्री 31 मई को करेंगे मन की बात,लॉकडाउन 5.0 का ऐलान कर सकतें है।

1.नारोल स्थित रानी पुर ताजिया सिंटेक्स कंपनी में 20 से 25 श्रमिकों को अप्रैल माह में काम करवाने के बाद अभी तक नहीं दिया वेतन। 2.कोरोना अब बीमारी से ज्यादा उद्योग बन गया है ,रेलवे ,मेडिकल स्टोर ,किराना स्टोर ,खानगी अस्पताल, सरकार ,अधिकारी सब लोग कमा रहें है बस मजदूर और माध्यम वर्ग ही पिसा रहा है। 3.उत्तरप्रदेश से अन्य राज्य में रोज़गार के लिए जाना है तो अब लेनी होगी यूपी सरकार की मंजूरी। 4.आज से अहमदाबाद में घरेलू फ्लाइट शुरू ,श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बाद अब हवाई सेवा में भी पॉलटिक्स। 5.शहर में आज से शुरू हुआ हीरा बाजार ,सोशल डिस्टेंसिग का करना पड़ेगा पालन। 6.अहमदाबाद में गर्मी का प्रकोप 43.3 डिग्री पारा कोरोना के नए 310 केस दर्ज 25 लोगों की मृत्यू 7.गुजरात पर 1 से 3 जून तक भयंकर बवंडर का खतरा ,अरबी समुद्र में साइक्लोन का पैटर्न तैयार। 8.श्रमिक सोशल ट्रेन के टिकट का कलाबजर ,निशुल्क टिकट का श्रमिक दे रहें हैं पैसा।