उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की कोरोना वाइरस के कारण देश में ख़ास कर मज़दूरों पे जिस तरह परेशानी आई थी उसे देखते हुए ोमोक्रोम वाइरस पे सरकार नज़र रखे हुए है.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की पिछले दो दिनों से उत्तरप्रदेश में बादल आना जाना कर रहें हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की नेट की समस्या होती है और साइट सही से नहीं चलता है तब ई श्रम कार्ड बनवाने में समस्या आती है। ई श्रम कार्ड बनवाने में ऐसी तकनीकी समस्या आ रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात लज्जाराम साझामंच के माध्यम से विकलांग बधाई दे रहें हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की ई श्रम कार्ड के बारे अभी भी लोगों को जानकारी नहीं है. इसी सम्बन्ध में एक मज़दूर से बात कर रहें हैं इनका कहना है की इन्हें ई श्रम कार्ड बनवाने का लाभ आदि की जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी ये ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुरदेहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की बेरोज़गारी हर चैत्र में बढ़ती ही जा रही है.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं इनका कहना है की महंगाई बहुत बढ़ गई है तो दूसरी मुसबत ये है की काम नहीं मिल रहा है.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की उत्तरप्रदेश राज्य में चुनाव की तैयारियां शुरू हैं भाषण में सभी पार्टी एक दूसरे पे कीचड़ उछालने में आगे आगे है लेकिन कोई महंगाई को कम करने की या गरीबों की बात नहीं कर रहें हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की अभी महंगाई और बढ़ने की उम्मीद है. माचिस जहां एक रुपए का आता था अब वो दो रुपए का मिलेगा तो साथ ही कमर्शियल गैस भी महंगा होगा तो वहीँ मज़दूर बेरोज़गार हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की महंगाई तो पहले ही गरीबों की थाली को खाली कर रही थी फिर पेट्रोल डीज़ल महंगे हुए फिर कहीं जा कर अब रिचार्ज महंगे हुए जिस से लोग एक दूसरे से बात करने में भी सोंचने लगे हैं.