उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 19-06-22 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 05-06-22 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के ग्राम रामगंज के लोगों को शुद्ध पानी की बहुत कमी है। आगे कह रहे है कि लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिलता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना कारण पड़ता हैं। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता नौमान ने मोबाइल वाणी में प्रकाशित करने के साथ ही नंबर 5 दबाकर फेसबुक और व्हट्सएप के माध्यम से डीएम को खबर से रूबरू कराया था। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि वहां कई स्थानों पर फ्रीज़र और फ़िल्टर के साथ साथ फ़िल्टर मशीन की भी व्यवस्था की गयी है। जिससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा अंत में खबर के असर से लोग बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।
नमश्कार श्रोताओं श्रमिक वाणी पर मैं राहुल कुमार यादव उत्तर प्रदेश इटावा जिला से मैं जानना चाहता हूँ की उत्तर प्रदेश इटावा जिला का समज विकास कल्याण का मुझे नंबर चाहिए था पेंशन विभाग का तो अगर किसी के पास हो तो हमे देने का कष्ट करें
नमश्कार श्रोताओं मैं राहुल कुयमर यादव यूपी उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट इटावा से जिले से बात कर रहा हूँ। यूपी की जो विकलांग पेंशन है वो कब आएगी हमारी पूरी साझा मंच के टीम से रिक्वेस्ट है की आप ये सवाल का जवाब देने का कष्ट करें थैंक यू सो मच
मैं राहुल कुमार यादो, उत्तर प्रदेश जिला इटावा से बात कर रहा हूँ. मेरा एक सवाल है की उत्तर प्रदेश की पेंशन कब आएगी?
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के ग्राम नगलतुला में 35 हैंडपम्प खराब है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खराब हैंडपम्पों की वजह से लोग काफी दूर पानी लाने जाते हैं
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के ग्राम खुदन में 40 हैंडपम्प खराब पड़े है जिसकी वजह से लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ हैं
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहे है कि इटावा के ग्राम रामगंज के लोगों को शुद्ध पानी की बहुत कमी है .आगे कह रहे है कि लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिलता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना कारण पड़ता हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इटावा के रायनगर में लोगों को साफ़ पानी पीने को नहीं मिल रहा है। पानी में बालू और मिट्टी आ रही है। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु को भी साफ़ पानी नहीं मिल रहा है
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने दिनांक 17/05/2022 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था।खबर में बताया गया था कि इटावा के पक्का तालाब के पास लगभग 44 हैंडपम्प खराब पड़े हुवे थे जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता नौमान ने मोबाइल वाणी में प्रकाशित करने के साथ ही नंबर 5 दबाकर फेसबुक और व्हट्सएप के माध्यम से डीएम को खबर से रूबरू कराया था। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 31/05/2022 को सभी हैंडपम्पों मरम्मत करा दिया गया है।अंत में खबर के असर से लोग बहुत खुश हैं तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्होंने दिनांक 10 मई 2022 को साझा मंच में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि इटावा के सतरावा स्थित प्राइमरी स्कूल के पास आंबेडकर पार्क निकट 29 चापाकल ख़राब पड़े थे। लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे और पानी के प्राकृतिक स्रोत भी सूख चुके है। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे व्हाट्सप्प ,फेसबुक व नंबर पाँच दबाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं डीएम के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि 29 हैंडपंप की मरम्मती करवा दी गई है। ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो गई है।
