उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बाँदा से उपेंद्र श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज कल हर जगह श्रमिकों के साथ अत्याचार होता है। बता रहे है कि उन्हें समय से कभी वेतन नहीं दिया जाता है और अगर दे भी दिया गया तो आधा ही दिया जाता है जिसमे उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का समंबा करना पड़ता हैं
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बन्दा से हमारे श्रोता श्रमिक कह रहे है कि उनके वह पानी की अच्छी व्यवस्था नहीं है। साथ ही बता रहे है कि जो पानी आ भी रहा है वो खारा आ रहा है जिसे वो सिर्फ कपडे धोने के लिए हैं
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बाँदा से सुरेंद्र साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि पर्यवरण हमारे लिए बहुत जरूरी है। आगे कह रहे है कि हर लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाना चाहिए जिससे आने वाला भविष्य हमारी सुरक्षित रहें
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बाँदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से लज्जा राम से पानी के विषय में बात कर रहे हैं। लज्जा राम का कहना है कि उनके गाँव में लोगों को टंकी का पानी सही ढंग से नहीं मिलता है।आगे कह रहे है कि टंकी के पानी में गन्दगी भी होती है जिसे लोग मजबूरी में इस्तेमाल करते हैं।
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्राम जामु से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की इन्होने पता किया है की किसी इलाक़ा में खारा पानी मिलता है, तो कहीं कुछ गन्दा लेकिन फिर भी लोग ऐसा ही पानी इस्तेमाल कर रहें हैं। क्यूंकि इनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। ये लोग पानी खरीद कर नहीं पि सकते हालांकि सभी को मालुम है की गन्दा पानी पिने से शरीर को क्या क्या नुक्सान हो सकता है
ग्राम जामु से खेम सिंह एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं, गोविन्द का कहना है की इनके यहां साफ़ पानी आता है और ये लोग पिने के लिए साफ़ पानी का इस्तेमाल करते हैं.
उत्तर प्रदेश के जामु से खेम सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सुरेन पाल से बात कर रहें हैं, सुरेन पाल कह रहें हैं की पहले टमाटर जो की पचीस रूपी मिला करता था वो आज पचास रूपी हो गे हैं इसके साथ ही प्याज और दूसरी सब्ज़ियां सभी काफी महंगी हो गई हैं. इस महंगाई से काफी परेशानी हो रही है.
उत्तर प्रदेश राज्य, बांदा जिला के जामु से खेम सिंह साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की गर्मी काफी पड़ रही है इनके यहां जिस कारण लोग काफी परेशान हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बांदा से खेम सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज जिला बांदा में मौसम काफी खराब रहा है। साथ ही बता रहे है कि लोग आंधी तूफ़ान से परेशान है बहुत से लोगों के झोपड़ियाँ भी उड़ चुकी हैं