नमस्कार मैं 100 परसेंट ब्लाइंड ,डिस्ट्रिक्ट अमेठी ,उत्तरप्रदेश से बात कर रहा हूँ ,रोवेल कुमार ,पेंशन बिना राशन कार्ड के जिसका नाम नहीं है क्या उसको पेंशन नहीं मिल सकता मिल सकता है। हमे बताए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि किसी को अगर कोरोना हो जाता है तो उनसे दूरी बनाना चाहिए लेकिन उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। सावधानी के साथ संक्रमित व्यक्ति की सेवा करें। संक्रमित को हमेशा आश्वासन देते रहना चाहिए और हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे वो ज़ल्दी ठीक होने पाए

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से भजन लाल यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि घर पर स्कूली शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है। यह स्पेशल बच्चों के लिए है। इस नंबर 01141212300 पर संपर्क कर पढ़ाई ,किताब सम्बन्धी कई जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी..

उत्तरप्रदेश अमेठी से पंकज कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने हेतु जानकारी जानना चाहते हैं

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि मुद्रा ऋण योजना के तहत तीन श्रेणियों में व्यापार ऋण मिलता है- शिशु ऋण पचास हजार तक, तरुण ऋण पचास हजार से पाँच लाख तक और किशोर ऋण पाँच से दस लाख तक। इसके आवेदन के लिए जरूरी कागज़ी दस्तावेजों को तैयार कर मुद्रा ऋण देनेवाले बैंक, एनबीएफसी कंपनी के बारे में पता कर मुद्रा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इसके लिए आप उस बैंक या फाइनेंशियल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं, जहां से आप व्यापार ऋण लेना चाहते हैं। अब आप जिस फाइनेंशियल संस्था से मुद्रा ऋण लेना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर उस बटन पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो मुद्रा ऋण ऑनलाइन आवेदन और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपना आवेदन करें। मुद्रा ऋण हेतु सीधे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://site.udyamimitra.in/Login/Register या https://www.mudramitra.in/Login साइट पर जाएं और अपने व्यापार का पंजीकरण करें, पंजीकरण करने के बाद सीधे मुद्रा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुद्रा ऋण के लिए आप किसी भी अधिकृत सरकारी या प्राइवेट बैंक की शाखा में ऑफ़लाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद बैंक आपसे कुछ जरूरी प्रमाण पत्र और आपके व्यवसाय की जानकारी लेता है और आपके ऋण के आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करता है। अधिक जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हेल्पलाइन नम्बर- 022- 6722-1526 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Feb. 17, 2021, 4:21 p.m. | Tags: int-PAJ   government scheme   rural banking  

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से पंकज कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया है। सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से भजन लाल यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि बंधू नमक कंपनी में दिव्यांग लोगों को रोज़गार दिया जाता है या नहीं। अगर दिया जाता है तो किस प्रकार के दिव्यांगों को दिया जाता है नौकरी ?किस प्रकार के दृष्टिबाधितों को नौकरी पर रखा जाता है एवं किन मापडंडो पर रखा जाता है ? इसका पूरा विवरण की जानकारी चाहिए ?

Comments


अंत्यंत खेद के साथ आपको बताना चाहते हैं कि बन्धु संस्था दिव्यांगों के लिए पंजीकरण नहीं करती है। ये संस्था निर्माण कार्य से जुड़े लोगो को रोजगार देने में समर्थ हैं। आप हमारी वाणी 9266344222 पर कॉल करके रोजगार के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 12, 2020, 6:17 p.m. | Tags: employment   int-PAJ   disability