कापसहेड़ा से संजीत कुमार जी साथ राम प्रसाद जी बताते हैं कि कंपनी के द्वारा पी.एफ का सिर्फ दो स्लिप दिया गया है।लेकिन पीएफ का नंबर नहीं दिया गया है।

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा गाँव से हमारे संवाददाता रफ़ी ने अमलेश जी से बातचीत की। अमलेश जी बताते हैं कि वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। ये एक कंपनी में कार्य करते थे जहाँ के मालिक ने इनके क्रेडिट कार्ड के जरिये गाड़ी खरीदने के लिए 19 हजार रूपए निकाल लिए। इनका कंपनी मालिक के पास अब तक 70 से 80 हजार रूपए पुराना रखा हुआ हैं जो अभी तक नहीं मिला है। पैसों की किल्लत के कारण ये कुछ नहीं कर पा रहे हैं ।इससे इन्हे काफी परेशानी हो रही है

भरत जेठवानी लखनऊ से बताते हैं कि उन्हें काम की जरुरत है।

कापसहेड़ा से नन्द किशोर जी बताते हैं कि सरकार के अधिकारी द्वारा बनाई गई कमिटी वाले फुटपाथ पर लगे दुकानों को कमिटी द्वारा हटा दिया जाता है। उधोग बिहार में कहा जाता है कि इस जगह में उधोग की काफी भरमार है कामगार लोगो को यहाँ आसानी से रोजगार मिल जाता है। लेकिन अगुवाई कर कमिटी वाले लोग फुटपाथ दुकानदारों से मोटी रकम की वसूली करते है।

Transcript Unavailable.

कापसहेड़ा से नंदकिशोर जी उनके साथ है नशीद यादव जी जो बताते हैं कि गाड़ी चलाते हैं। वो दो महीने से एक कंपनी में गाड़ी चला रहे हैं। उन्हें समय पर वेतन मिल जाता है। उन्हें सैलरी अकाउंट में दी जाती है। उन्हें सुबह और शाम को गाड़ी चलाना पड़ता है और अगर लेट हो जाती है तो पैसे काट लिए जाते हैं।

भरत जोधवानी जी जो लखनऊ से हैं उनके पास कोई नौकरी नहीं है। उनका कहना है कि कुछ गरीब बेरोजगारों को कोई कंपनी खुलवा कर काम देना चहिये ,ताकि कोई भी गरीब वर्ग के लोग परेशान न हों।

नन्द किशोर जी ने सदर बाजार का भर्मण किया। वो एक ऑटो स्टेन गए जहाँ उन्होंने काफी लोग दिखे। बारिश होने के कारण ऑटो चालकों ने ग्राहकों से मनमाने पैसे लिए। कुछ ऑटो वाले लोगो के वेवकूफ बना कर लोगो से ज्यादा किराया वसूला।

फरीदाबाद से कुलदीप कुमार पांडेय जी बताते हैं कि फरीदाबाद में मजदूरों के साथ काफी शोषण किया जाता है। यह एक चिंता का विषय बन गया है। साझा मंच की शुरुवात मजदूरों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।इसलिए साझा मंच के साथ जुड़ना भी चाहते हैं

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर जी मजदुर भाइयों से यह कहना चाहते हैं कि वे अपना मजदुर कार्ड जरूर बनवा ले ताकि सरकार द्वारा मिलने वाली योजना का लाभ आसानी से उठा सके।इसमें कई सरे लाभ है जैसे-अस्पताल में ईलाज कराने में,स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी इस कार्ड के माध्यम से लाभ मिलता है,अपना कोई कारोबार करने हेतु ऋण भी आसानी से उठा सकते हैं। सभी मजदुर भाइयों को अपना अधिकार को पहचानने की आवश्यकता है