अमन दुबे जी उत्तर परदेश गोरखपुर से बता रहे है कि उनको दूध बचने में परेशानी हो रही है। तो वो चाहते हैं की एक डेयरी खुल जाये तो अच्छा होगा। अगर एक डेयरी खुल जाती तो उनका रोजगार बढ़ जाता

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर जी यह बताते हैं कि झमाझम बारिश होने के कारण कपासेड़ा गांव की नदियां में उफान आ गई जिससे नाली की गंदगी सड़क पर आ गई इससे लोगो को आवगमन करने में काफी परेशानी हो रही है।नगरपालिका की ओर से भी सफाई नहीं की जा रही है।गंदगी के कारण क्षेत्र में डेंगू,मलेरिया बढ़ने का खतरा बनता जा रहा है।अतः प्रसाशन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।

दिल्ली कपासेड़ा से एक श्रोता यह बताते हैं कि जिन युवाओं को स्पोर्ट गारमेंट हॉउस का मेजरमेंट टेकर,जेनरल टेकर,फाइनल टेकर और क्यूटी का कार्य सिखने के इच्छुक हैं वे 9871423877 में संपर्क कर सकते हैं।