राज्य झारखण्ड के जिला हज़ारीबाग के बिष्णुगढ़ से मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेश्वर बताते कि गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथियों ने राधिका पैलेस पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आयोजन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सेवानिर्वित प्रशासनिक पदाधिकारी ऐ.के. पांडेय तथा गिरिडीह जिला के श्रम अधिक्षक ने बीएससी असंगठिक बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया। साथ ही बिष्णुगढ़ ,सरिया ,डुमरी ,बरकट्ठा प्रखंड के श्रमिक उपस्थित होकर लगभग सौ से अधिक प्रवासी मजदूरों का निबंधन दिया गया और हरा कार्ड ,पीला कार्ड के बारे में बताया गया। झारखंडी एकता संघ के सौजन्य से दो लाख का बीमा भी कराया गया।

Transcript Unavailable.

राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग,विशुनगढ़ से राजेशवर महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि मलेशिया में विशुनगढ़ के छह मजदुर फ़स गए हैं जिससे उनके परिवार वाले चिंतित हैं। विदेश ले जाने वाले एजेंट उनके घर में 25000 से 30000 वेतन मिलने की बात करके उन्हें विदेश ले गए हैं। परन्तु कुछ महीना काम करने पर 12000 से 15000 रुपये देने की बात कही जा रही है। कंपनी को विरोध करने पर वतन वापसी होने के कहता है। सामाजिक कार्यकर्त्ता सिकंदर अली ने केंदरीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वतन वापसी की गुहार लगाई है। परिजन काफी चिंतित हैं

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले से राजेश्वर महतो जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि, डोमिनोल्स पिज़ा में कार्यरत कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। कर्मियों से आठ घंटे की जगह दस से बारह घंटे काम कराया जाता है तथा पिछले माह का वेतन दो हजार रूपए बिना किसी जानकारी के कटौती कर लिया गया। श्रमिक अपने सीनियर मैनेजर से बात किए तो सात दिन के अंदर पैसा मिल जाने की बात कही गई। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक पैसा नहीं मिल पाया है। कर्मियों द्वारा विरोध करने पर काम छोड़ देने तथा बदली कर देने की धमकी दी जाती है।श्रमिकों ने श्रम अधीक्षक को पत्र लिख कर उचित करवाई व सुविधा मुहैया कराने की अपील की है।पत्र सौंपने वालों में पवन कुमार,सौरभ,जावेद हुसैन,अविनाश कुमार,अजय कुमार प्रजापति,विकास कुमार सहित अन्य लोगों का हस्ताक्षर कर आवेदन सौंपा गया है।

हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से, तेजनारायण प्रसाद कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मजदूरों पर जो शोषण किया जा रहा है, इस पर आवाज उठाने की जरुरत है। कई बार देखा जाता है, कि ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को काम करवा लेने के बाद भी कम पैसा दिया जाता है। सभी संगठनो को मजबूत होकर मजदूरों के हक़ के लिए आवाज उठाने की जरुरत है । मजदूरों की स्थिति को देखते हुए कार्ल मार्क्स एवं लेनिन की निति लागु होनी चाहिए। देश में बहुत से शासन चलते आ रहे है, लेकिन अब मजदूरों का शासन भी होना चाहिए। और जहाँ मजदूरों पर शोषण की जाती है वहाँ आवाज उठाने की सख्त जरुरत है।