झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद से खीरी महतो साझा मंच के द्वारा झूमर प्रस्तुत कर रहें हैं.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से खीरी महतो साझा मंच के माध्यम से प्रस्तुत कर रहें हैं गाना जिसका शीर्षक है देख तमाशा लकड़ी का.

भंबाद, झारखंड से साझा मंच के माध्यम से, गाना प्रस्तुत कर रहें हैं जिसका शीर्षक है डिल सीसी का दुखाना नहीं चाहिए

ललिता कुमारी साझामंच के माध्यम से इंटरवियु में प्रतिभा से जानकारी ली, ये महिला सिलाई का काम करतीं हैं तथा लॉक डाउन के कारण जीवन यापन में काफी समस्या आ रही है. उन्हें आशा है की महामारी ख़तम हो कर स्तिथि सामान्य हो

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से खीरु महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं

झारखंड राज्य के धनबाद जिला से खीरु महतो ने हमारी वाणी का नंबर जानना चाहा है

Comments


जी आपको बताना चाहेंगे कि हमारी वाणी का नंबर है 926-634-4222
Download | Get Embed Code

June 14, 2021, 1:18 p.m. | Tags: int-PAJ   nfa  

झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से अरुण मोदक,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पहले तो थोड़ा बहुत भी काम कर लेते थे अब कोरोना काल में बहुत परेशानी है। वो दोनों आँखों से दृष्टिहीन है। सुबह 6 से 2 बजे तक ही समय मिलता है जिसमे कुछ सही ढंग से काम नहीं हो पता है। भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है

झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से कृष्णानंद पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना के बीच कालाबाज़ारी बढ़ रही है। जो लोग इस समय कालाबाज़ारी कर रहे है उनमें इंसानियत नहीं है और इस बीमारी का फ़ायदा उठा रहे है।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से कृष्णा पांडेय ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे कार्यक्रम 'एक नारी सब पर भारी' उन्हें बहुत अच्छा लगा। महिलाओं को अपने हक़ के लिए खुद सामने आ कर आवाज़ उठानी होगी। सरकार द्वारा निकाले गए महिलाओं के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा

Transcript Unavailable.