झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से कृष्णानंद पांडेय , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ट्रेनों बसों में अधिक किराया वसूल कर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। यह कर्मचारियों की ही बदमाशी होती है।
झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से कृष्णानन्द पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अभी के समय स्थिति बहुत ही ख़राब है।श्रमिक बेरोज़गार होते जा रहे है लॉक डाउन लगाया गया वो ठीक है पर इस दौरान सरकार को छोटे उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य धनबाद जिला से खीरु महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं
झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जो लोग अलग राज्यों में पलायन कर रोज़गार के लिए जाते है उन्हें आपने ही गांव में कोई कार्य ,रोज़गार करना चाहिए। वो खेती भी कर सकते है ताकि अपने फ़सल उगा कर उसके प्रयोग से कोई रोज़गार कर सके।
झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से कृष्णा पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किये है। साथ ही कहते है कि साझा मंच 'गीत माटी के 'बहुत अच्छा कार्यक्रम शुरू किये है जो लोगों को
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि आज धनबाद के जाने-माने रेलवे ट्रेड यूनियन के मजदूर नेता कामरेड संतोष कुमार दत्ता का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बता दें कि मजदूरों की मांगों को लेकर कई बार उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। 1974 के स्ट्राइक ने उन्हें गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल में रखा गया। जिसके बाद उन्हें भागलपुर सेंट्रल जेल में भेजा गया था।वे धनबाद रेल मंडल ईस्टर्न रेलवे के 20 दशक तक शाखा सचिव रह चुके थे। उनके निधन की खबर से रेलवे ट्रेड यूनियन के मजदूर साथियों में खासी मायूसी देखी जा रही है।
मोबाइल बानी के साझा मंच पर देवघर जिला से गोविंद श्रृंगारी
झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद से खीरु महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें रामु द्वारा सुनाये गए गीत की प्रस्तुति अच्छी लगी