उत्तरप्रदेश से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 23 मार्च 2022 को एक ख़बर साझा मंच में प्रसारित कर बताया था कि इटावा के सैफई स्थित नुमाइश चौराहे के पास मनरेगा में कार्यरत चार श्रमिकों को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा था।इससे उन्हें काफ़ी समस्या हो रही थी।ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे नंबर 5 दबाकर और फेसबुक व व्हाट्सप्प के माध्यम से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों तथा निर्माण विभाग में साझा किया। जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि अब चारों श्रमिकों को वेतन मिलने लगा है।