राजस्थान राज्य के नीमराना से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक अमर से हुई। अमर बताते है कि वो चटनी की फैक्ट्री में काम करते है जहाँ लगभग 200 लोग मज़दूर है। जिसमे अधिकतर मज़दूर ठकेदारी में ही कार्य करते है। कंपनी से सैलरी स्लिप नहीं मिलती है ,वो 12 घंटे काम करते है जिसमें उन्हें 11 हज़ार रूपए मिलते है ।अभी उन्हें ओवरटाइम सिंगल रेट पर ही मिलता है और महीना के 9 -10 तारीख तक वेतन मिल जाता है। राजस्थान सरकार के नए क़ानून के तहत वो कहते है कि वेतन बढ़ना चाहिए तभी 8 घंटे में काम करेंगे ,क्योंकि 8 घंटे काम कर के घर परिवार की जिममेदारी नहीं उठा सकते है। अभी उनके कंपनी में पीएफ व ईएसआई की सुविधा नहीं मिलती है। अगर वेतन बढ़ता है तो क़ानून अच्छा है नहीं तो ओवरटाइम मिलना चाहिए। इस क़ानून को लेकर सरकार को सोच विचार करना चाहिए