राजस्थान राज्य के नीमराना से रफ़ी जी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक से बातचीत कर रहे हैं जो ए बी इन व्योय कंपनी में कार्यरत हैं। ये कंपनी बियर बनाती है। कंपनी श्रमिकों से 12 घंटे काम करवाती है और तनख्वा भी समय पर नहीं देती है। ठेकेदार ने कोई भी जोइनिंग लेटर या पे स्लिप मजदूरों नहीं दिया है। राजस्थान सरकार जो आठ घंटा काम करने का नियम लागु कर रही है वो मजदूरों के हित के लिए सही है। लेकिन नियोक्ता को आधा पैसा काटने का नियम लागु होने पर श्रमिकों को नुक्सान होगा जिसके लिए अभी श्रमिक अपने हक़ के लिए संघर्ष कर रहे हैं।