तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अरुण कुमार की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरेश से हुई। सुरेश ने बताया कि वो ओड़िसा से है और पांच साल से तिरुपुर में है। वो रागम गारमेंट्स कंपनी में दो महीनें से कार्य कर रहे है। लॉक डाउन से पहले वो वो कही और कार्य करते थे। उन्हें लॉक डाउन से पहले जितना दिन काम किये थे वो वेतन मिल गया था।