गुरुग्राम से हशीबुर्रहमान साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से सोनू से बात कर बता रहे हैं कि लॉक डाउन की अवधि का वेतन इन्हें नहीं मिला, लेकिन बिहार सरकार द्वारा दी गयी एक हज़ार रुपए की मदद इन्हें मिली है। चूँकि ये ठेकेदार की माध्यम से काम करते हैं, इसलिए इनकी कम्पनी में पीएफ और इएसआई नहीं कटता तथा वेतन बहुत कम मिलता है। सरकार से ये उचित पारिश्रमिक दिलवाने की अपील कर रहे हैं।