2030309/ ये साझा मंच मोबाइल वाणी समाचार चैनल से नंद किशोर, दिल्ली, कापासेरा गाँव से लॉक डाउन में फँसे हुए अमित कुमार का कहना है कि लॉक डाउन आगे बढ़ने की वजह से रहने-खाने की बहुत समस्या हो गयी है, पैसे ख़त्म हो गए हैं, अधिकांश लोगों को वेतन भी नहीं मिला है। सरकार से भी अभी तक सबको मदद नहीं मिली है। लोगों के सब्र का बांध टूट सकता है।