Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड के कसमार चट्टी से सुदाम कुमार सेन ,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कसमार पंचायत वार्ड 10 की विकलांग महिला को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। नयी वार्ड सदस्य द्वारा उन्हें अंचल अधिकारी ,बीडीओ के पास मदद के लिए ले जाया गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। बीडीओ द्वारा भी कोई सहायता नहीं मिली
Transcript Unavailable.
Ramesh is from bokaro, he is singing a song.
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के बेरमो प्रखंड से खिरोधर राज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉक डाउन का आदेश पारित हो गया। लॉक डाउन होते ही मज़दूरों के समक्ष जीविका की समस्या खड़ी हो गई है। बेरमो कोयलांचल के आसपास के ग्रामीण इलाके से खुसरो बाज़ार,बारीडीह बाज़ार ,करयली बाज़ार ,बरांजी,नकौली ,सुभाष नगर ,गाँधी नगर आदि हाट बाज़ारों में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में दैनिक मज़दूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। लॉक डाउन होने पर मज़दूरों को काम मिलना बंद हो गया। ऐसे में उनके सामने आर्थिक समस्या हो रही है। वही क्षेत्र के होटल ,दूकान ,प्रतिष्ठान आदि बंद होने से शहरी क्षेत्र मज़दूरों को आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। वो सभी अब चिंतित है कि परिवार का भरण पोषण,बच्चों की पढ़ाई लिखाई और इलाज़ के लिए पैसे कहा से लाएगे।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से निर्मल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है की बेरमो विधानसभा छेत्र के पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत मै इलाज और पढ़ाई का हस्तांतरण हो गया है यहाँ पर शिक्षा और चिकित्सा की दुर्गति देखि जा सकती है एक स्कूल को बंद कर उसमे अस्पताल चलाया जा रहा है और अस्पताल बंद कर उसमे स्कूल चलाया जा रहा है
झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से निर्माण महतो और उनके साथ विकलांग समिति के महा सचिव हैं वे अब मेरी बारी कार्यक्रम के तहत मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि घर के आस-पास सफाई बनाए रखना चाहिए,कभी कूड़ा जमा कर के नहीं रखना चाहिए। नगर परिषद के द्वारा कभी भी कीटनाशक द्वारा का छिड़काव नहीं किया जाता है
झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से सरस्वती कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के तहत मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि किशोरावस्था में कदम रखते ही लड़के व लड़कियों में शारीरिक तथा मानसिक बदलाव आना शुरू हो जाता हैं। युवा मेट्री केंद्र में किशोर किशोरियों को कई तरह की जरुरी जानकारी प्राप्त हो जाती है जैसे- पौष्टिक आहार,आयरन की गोली,शारीरिक विकास तथा मासिक धर्म के बारे में।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो बेरमो ग्राम गोटियाटांड़ से काजल कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बतातीं हैं कि अब मेरी बारी मे चल रहे माहवारी की जानकारी उन्हें अच्छी लगी। वे बताती हैं कि उन्हें विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं से भी वंचित रखा जाता है।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो बेरमो ग्राम गोटियाटांड़ से सुमन कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बतातीं हैं कि अब मेरी बारी कार्यक्रम के तहत दी गयी माहवारी की जानकारी अच्छी लगी।