Transcript Unavailable.
फल्केश्वर महतो,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की सिंचाई सुविधा हेतु खेरबेड़ा के ग्रामीणो ने प्रधान मंत्री को आवेदन देकर मांग किया था,उक्त विषय सम्बंधित झारखण्ड मोबाइल वाणी में समाचार प्रसारित होने के बाद जिला प्रसाशन 2015 को भूमि संरक्षण सर्वेक्षण के बाद धनबाद के द्वारा जाँच टीम खेरबेड़ा गाँव पहुँच कर निरिक्षण किये .
जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की केंद्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण कानून खाद्य सुरक्षा कछुवा के चाल में चल रहा है कानून के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले को 75% एवं शहरी क्षेत्रो में 50% लोगो को खाद्य सुरक्षा कानून में गेंहू,चावल दिया जाना है परन्तु आज तक राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड ही वितरण नहीं किया गया है अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से राज्य सरकार से यह कहना चाहते है की खाद्य सुरक्षा कानून को लागू कर सरकारी सुविधा से लाभुको लाभ दिया जाए।
जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की विगत आठ वर्षो में आठ प्रखंडो में सैकड़ो चेक डैम का निर्माण किसानो के सिंचाई समस्याओ को देखते हुए किया गया था पर उन डैमो में नाम मात्र का भी पानी नहीं रहता है.जिससे किसान लाचार और पलायन को मजबूर होते जा रहे है ,और किसानो की समस्या ज्यो-त्यो बनी हुई है
धनबाद,तोपचाची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है की गोबिंदपुर प्रखंड के यादवपुर निवासी सुरेश्वर शर्मा के खेत में मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण का कार्य पास हुआ था लेकिन उनके खेत में तालाब का निर्माण किये बिना योजना बंद कर दिया गया विभाग के चक्कर लगाकर सुरेश्वर शर्मा जी थक गये थे लेकिन झारखण्ड मोबाईल वाणी पर ये खबर प्रसारित होने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये और तुरन्त इस योजना का कार्य प्रारम्भ किया गया |
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ग्राम-बिरसा,जिला-धनबाद से हरकिसन जी मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि पत्रकारो की पिटाई मोबाइल वाणी पर जो खबर प्रसारित की गई थी उसके बाद जानकारी के लिए D.I.G ने आकर सबसे बारी -बारी से पूछ-ताछ किया और कहा इसकी पूरी कारवाई की जाएगी। धन्यबाद झारखण्ड वाणी।
