Transcript Unavailable.
पश्चिम सिंघ्भुम,चैबासा से करम सिंग जी बता रहे है कि आपसी विवाद के कारन पंचाट भवन में नही हो रही है प्रसिक्षण। इनका कहना है कि अगर ऐसे ही विवादो के कारन अगर इस सब तरह के कामो को नही करने दिया गया तो लोगो तक जानकारी कैसे पहुचेगी। इसीलिए वो अनुरोध करते है कि इस विवाद को ख़तम किया जाए और समाज के भलाई के लिए जो कार्य होता है उसे होने दिया जाए।
पश्चिमी सिंघ्भुम से करम सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे है कि इनके गाव का बालिका छात्रावास 5 शाल पहले बन चुकी है मगर आज तक उस छात्रावास में कोई छात्रा नही रह रही है। इस छात्रावास को कल्याण विभाग के लापरवाही के कारन यह दशा है।अतः उनका ध्यान छात्रा वास के तरफ आक्रिस्ट किया जाए और इसको सही तरीके से चलाया जाए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पश्चमी सिंघ्भुम,चैबासा से विकाश बेरा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि रुक के बारिश होने से धन की फसल को काफी नुकशान पहुच रहा है और इस बार बहोत कम धान उपजने का आसा है। अतः इसी कारन से सरे किशन भोत दुखी है।
पश्चिमी शिन्घ्भुम,चैबाषा से करम सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि 3/8/2014 को NDR डेवलोप्मेंट द्वारा ग्राम बसकटा में स्वस्थ सिविर का आयोजन किया गया था । इसमें काफी लोग उपस्थित थे। इसमें कई तरह की बीमारियों की दवाई बाटी गयी। टीवी और मलेरिया के ऊपर चर्चा की गयी
पश्चमी सिंघ्भुम,चैबाषा से विकाश बेरा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि पश्चमी सिंघ्भुम के मनोहर पुर कस्वे में 5 वर्ष पहले तस्करों के बलि चढ़ी एक 13 वर्षीये युवती अपने बच्चे को गोद लिए घर वापश आ गयी है। युवती की हालत इतनी ख़राब है कि वो 10 मिनट भी अपने पैरो पर कड़ी नही हो पा रही है। डोक्टोरो के मुताबिक युवती को कई गंभीर बीमारियों ने जकड़ रक्खा है। युविती के अनुशर तस्करों ने उसे अगवा कर के हरिद्वार पंहुचा दिया और वह उसे घरेलु काम पर लगा दिया गया। वह पर युवती को कई सररिक,मानशिक यातनाये झेलनी परी। इस दौरान वो गर्भवती हो गयी और किसी तरह वो खुद और अपने बच्चे को ले कर अपने घर लौटी है। ये बता रहे है कि जिले में मानव तस्करों का आतंक काफी फैला हुआ है। रोजगार के अभाव में भोले भाले लोग इसकी जाल में फस जाते है। अतः सरकार को रोजगार खोज इसका विकल धुन्धना चाहिए ताकि रोजगार के नाम पर लोग मानव तस्करों का सीकर ना बने और अपने जीवन को अंधकार से निकल अपने जीवन को खुशहाल बनाए।
पश्चमी सिंघ्भुम,चैबषा से विकाश बेरा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि शिक्षा का अधिकार अधिनिय पश्चमी सिंघ्भुम में अब सिर्फ नाम के लिए रह गया है। यहाँ पर मध्यं भोजन को चलाने के लिए भी विद्यार्थियो से पैसा मांगे जाने का आरोप सामने आया है। स्कूल के कई छात्र छात्रा ने शिक्षक पर सब्जी खरीदने के लिए पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि शिक्षको ने साइकिल देने के लिए प्रति छात्र छात्रा से 500 रूपये की भी मांग कर रहे है