मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की हजारीबाग अग्निशामक के पीछे बने गढ्ढे में 11 हजार वोल्ट की तार गिरने से करीब 17 सांप और कई मेढक मर गए.इस अनोखी घटना को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गयी.
मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की हजारीबाग कोलघट्टी निवासी मोहम्मद नसीम की बेटी आगरा नसीम सीबीएसई इंटर की परीक्षा में झारखण्ड स्टेट टापर में तीसरा स्थान पायी है इसको लेकर वह और उसके परिवार वाले काफी खुश है और इसका सारा श्रेय वह अपने माता-पिता को देती है.
हजारीबाग:मोहम्मद मुज्ज़फर हुसैन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रो में चापाकल ख़राब पड़े हैं। चापाकल ख़राब पड़े होने के कारण लोगो को काफी परेशानी हो रही है।इस सम्बन्ध में इन्होने पेयजल विभाग के अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश भी की लेकिन बात नही हो पाई। अत: पेयजल विभाग से अपील है कि ख़राब चापाकलों का मरोम्मत किया जाये जिससे ग्रामीण को इस चिलचिलाती धूम में पानी की समस्या से निजात मिले।
हजारीबाग: मोहम्मद मुज्ज़फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हजारीबाग में सरकार द्वारा नालियां बनाई है लेकिन साफ-सफाई नही होने के कारन मच्छरो का अम्बार लगा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा DDP का छिड़काउ नही किया जाता है साथ ही यहाँ पर बिजली की समस्या है.उन्होंने बताया कि इस बारे में DDC से बात करने की तो उन्होंने कहा की सारी चीजो को देख रहे हैं पर ये जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है.
विनोद प्रसाद सिन्हा ने सदर हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं हजारीबाग में काफी गर्मी बढ़ गई जिससे स्कूल कॉलेज में गर्मी की छुट्टियाँ हो गई है साथ ही जगह -जगह पर पानी की समस्या काफी बढ़ गया है.
हजारीबाग:मुज़्ज़फ़्फर हुसैन जी ने युवाओं का साक्षात्कार लिया और जाना की युवाओं में मोदी सरकार को लेकर बहुत अपेक्षा है युवा कहते है मोदी सरकार के आने से विकास होगा बेरोजगारी हटेगी और मुख्यतः भ्रस्टाचार में वो काम करेंगे जैसे की गुजरात में हुआ।
मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन साथ में कुछ यात्री है जो हजारीबाग,सदर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की आये दिन जाम की समस्या लगी रहती है सरकारी बसे कम चलती है जिससे कम दुरी की यात्रा करने में परेशानी होती है जाम की वजह से आधे घंटे धुप में खड़े रहना पड़ता है तब कही जाकर सिटी बस मिलती है अत: प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है.
हजारीबाग: मोहम्मद मुज़फ्फर हुसैन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बगोदर पुलिस के थाना प्रभारी ने एक ग्रामीण से पासपोर्ट जाँच के लिए 800 रुपये की मांग की और ग्रामीण द्वारा पैसे नही दिए जाने पर उल्टा रिपोर्ट बना दिया जिससे वे व्यक्ति अपने बेटे के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विदेश जाने से वंचित रह गया.अत:विभाग से अनुरोध है कि वे लोगो के शिकायत पर ध्यान दें.
हजारीबाग,सादर से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की रामपुर पंचायत के हर्ली बस्ती की एक दिनचर्या को समाप्त करके थकी हारी घर पहुंची तो बिजली नहीं थी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी और उन्हें अस्पताल पहुचना पड़ा.एग्जक्यूटिव इंजीनियर से पूछने पर sdo से बात करने की सलाह दी पर उनका फोन नहीं लगा. क्या लोग इसी तरह गर्मी बिजली की समस्या से हाल-बेहाल होते रहेंगे और बिजली बिल भरते रहेंगे अत: सरकार बजली की समस्याओ में सुधार करे.
हजारीबाग से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मैट्रिक की परीक्षा में महेसरा स्कुल के टापर से साक्षत्कार करा रहे है जो बता रहे है की उन्हें यह सफलता हासिल करके बड़ा ही गर्व और हर्ष महसूस हो रहा है और उन्हें यह सफलता अपने माता-पिता और गुरु के सहयोग से मिला है.गुरु जी कहते है की ये बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य बनेंगे।