हजारीबाग से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मैट्रिक की परीक्षा में महेसरा स्कुल के टापर से साक्षत्कार करा रहे है जो बता रहे है की उन्हें यह सफलता हासिल करके बड़ा ही गर्व और हर्ष महसूस हो रहा है और उन्हें यह सफलता अपने माता-पिता के सहयोग से मिला है.आगे चल कर ये साईन्स की पढाई करना चाहते है.

हजारीबाग:मोहम्मद मुज़फ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि हजारीबाग में क्षत्रिअ सामाज पुनर विवाह पर बवाल मच गया रंजू देवी का पुनर विवाह उनके देवर के साथ हुआ था जिसे क्षत्रिअ सामाज ने मनाने से इंकार कर दिया इसकी शिकायत राज्य महिला दी गई। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माझी ने क्षत्रिअ सामाज के तीन दिवसीअ महासभा को सम्बोधित किया रंजू देवी और रामकृष्ण सिंह के परिवार को जो सामजिक रूप से जो बहिष्कार कर दिया उस बहिष्कार को वापस लेने कि मांग की और वही मन सम्मान देने की बात की इस पर क्षत्रिअ सामाज के अध्यक्ष अवदेश अवधेश ने कहा कि मैं व्यक्गित रूप से विधवा विवाह का विरोधी नहीं हूँ परन्तु क्षत्रिअ सामाज के भी कोई नियम और कानून है और मैं उसे मैं नहीं तोडना चाहता और न मैं तोड़ूंगा। पर क्या यह एक तुगलकी फरमान नहीं है ? जो अपने रूढ़िवादी विचार और परंपरा के द्वारा समाज को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हजारीबाग,सदर से मुज्जफर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की दूसरी शादी करने के आरोप तथा जबरन गर्भपात करने के आरोप में हजारीबाग के शिव शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहली पत्नी ने यह आरोप लगाया है की पति देवर औए सौतन द्वारा मिल कर उसके साथ मार-पिट की गई और जबरन गर्भपात करने पर विवश किया गया।

हजारीबाग सदर से मुहम्मद मुज़फ्फर हुसेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की हजारीबाग जिले के इचाक थाने के पूनम देवी को केरोसिन तेल से जला कर हत्या कर दिया गया,महिला के पिता थाने में मामला दर्ज तो कराया।पर इनका सवाल यह है की क्यूँ होता है इस तरह की हत्या की घटनाये और कब तक ये होता जायेगा,बनाया गया कानून और अपराध करने वाले का डर क्या ख़तम हो गया हैं? इनका एक संदेश है की ऐसे अपराधियो को इस प्रकार रोका जाये और इस तरह उस पर अहिंसात्मक व्यवहार किया जाये ताकि उसके भी जिन्दगी नर्क बन जाये। कानून को भी और मजबूत बनाया जाये एवं समाज के लोगो को कैसे जागरूक कराया जाये,क्यूंकि इस तरह की घटनाये समाज को गन्दगी करता है।

हजारीबाग,सदर से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर जानकारी दे रहे है की महिला हिंसा से महिलाओ पर क्या प्रभाव पड़ता है उनका टैलेंट दब जाता है,महिलाओ का सर्वांगीन विकास रुक जाता है महिला हिंसा का कारण क्या है ज्यादातर समाज में पुरुषवादी मानसिकता की सोच,शिक्षा,गुणात्मक शिक्षा का अभाव,महिलाओ केमह्त्व को कम समझना,उन्हें अपना गुलाम समझना इसका मुख्य कारन वयवस्था है भारत में 49% आबादी महिलाओ की है और जब तक देश का विकास संभव नहीं है जब तक समाज के दो गाड़ी महिला और पुरुष को साथ लेकर ना चले.क्योंकि देश और समाज को चलाने के लिए एक शिक्षित,सर्वांगीन महिला की जरुरत है तो समाज के पुरुष महिलाओ को सम्मान और आदर के साथ आगे बढ़ाये क्योंकि वे ममतामयी है.

हजारीबाग,सदर से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की यहाँ पर फांसी को बड़ा अपराध नहीं मानते यह कथन हैउतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जिन्होंने मुरादाबाद की रैली में कहा बलात्कारियो को फंसी की सजा नहीं दी जानी चाहिए यह गलत है क्योंकि समाज मे गलत करने वाले को फांसी या इससे और कड़ी सजा दी जानी चाहिए और भारतीय न्यायपालिका में उचित कारवाई की जाती है और यह सराहनीय कदम है.

हजारीबाग,सदर से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर जानकारी दे रहे है की महिला हिंसा से महिलाओ पर क्या प्रभाव पड़ता है उनका टैलेंट दब जाता है,महिलाओ का सर्वांगीन विकास रुक जाता है महिला हिंसा का कारण क्या है ज्यादातर समाज में पुरुषवादी मानसिकता की सोच,शिक्षा,गुणात्मक शिक्षा का अभाव,महिलाओ केमह्त्व को कम समझना,उन्हें अपना गुलाम समझना इसका मुख्य कारन वयवस्था है भारत में 49% आबादी महिलाओ की है और जब तक देश का विकास संभव नहीं है जब तक समाज के दो गाड़ी महिला और पुरुष को साथ लेकर ना चले.क्योंकि देश और समाज को चलाने के लिए एक शिक्षित,सर्वांगीन महिला की जरुरत है तो समाज के पुरुष महिलाओ को सम्मान और आदर के साथ आगे बढ़ाये क्योंकि वे ममतामयी है.

हजारीबाग,सदर से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दैनिक अख़बार हिंदुस्तान में स्थानीय पत्रकार द्वारा चुनाव मव पैसे लेकर चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने का मामला प्रकाशित करवाया जिस पर नेहरु युवा केंद्र के सदस्यों को आपति हुई और एक लिखित शिकायत हजारीबाग डीसी को दी और आरोप साबित करने की मांग की। अख़बार पर जब एक पेड खबर छपने पर स्थानीय युवक द्वारा इस पर बात करने की कोशिश की गयी तो उसके साथ अभद्र वयवहार किया गया यह पूरी तरह निंदनीय है क्योंकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ,और जनता का विश्वास है उन पर इसलिए पूरी तरह से उन पर जवाबदेहि बनती है.