हजारीबाग से मुज़फ्फर हुसैन (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर) यह बताना चाह रहे है की जनवितरण प्रलानी में बहुत धान्दलि हो रही है अभी वे हर्ली वार्ड के सामने खड़े है। इसकी समस्या यह है की जब लोग तीन दिन के बाद जब तेल लेने पहुँचते है तो उन्हें यह बोल जाता है कि तेल खत्म हो गया है और उनको ढाई लीटर की जगह दो लीटर तेल मिलता है।यही हाल लगभग सभी जनवितरण का है चाहे वो दारू हो खैर हो आदि जब उन्होंने लोगों से पुछा की जब कार्ड उनके नाम से है तो तेल कैसे खत्म हो जाता है और ढाई लीटर की जगह उन्हें दो लिएर ही क्यों मिलता है तो उन्होंने बताया की खुले बाज़ार में तेल 40 रूपए लीटर मिलता है। जब इस बारे में दुकानदारों से उन्होंने पूछा तो वे मीडिया (झारखण्ड मोबाइल वाणी) के बात करने को कतराए और उन्होंने कुछ भी स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। इसमें सरकार को बहुत मुश्किल हो सकती है क्योंकि जहाँ ऐसा हो रहा है वहाँ बिजली भी नही है

Transcript Unavailable.

हजारीबाग (पेटो):मोहम्मद मुज़फ्फर हुसैन (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर झारखण्ड मोबाइल वाणी) यह बताना चाह रहे है कि वहॉँ (पेटो में) बिजली के दो लाइन है एक नया एक पुराना। पुराने में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है इसका मुख्या कारन है अङ्करिओं का उदासीन रवैया और एक कारण है नए लाइन चालू होने के बाद जो पुराण लाइन है उसमे दिन भर में एक से डेढ़ घंटे आती है। ऊपर से कहीं तार ख़राब है तो कहीं पोल ख़राब है और एक ही गावँ में जहाँ एक घर में बिजली है पर बगल वाले घर में बिजली नहीं है। यहाँ पर बहुत सारे मैट्रिक के स्टूडेंट/और भी छात्र छात्रएं है जिन्हें पढाई करने में परेशानी हो रही है जैसे की सविता कुमारी किरण कुमारी आदि ने प्रशाशन से इसके लिए पुर जोर कोशिश की यहाँ तक की मुखिया(ममता प्रिया) से भी शिकायत की उन्होंने कहा की उन्होंने यहाँ के उच्च अधिकारिओं तक यह बात पहुंचा दी है पर उस पर अमल नहीं हो रहा है। वे (मुज़फ्फर हुसैन) एक जान प्रतिनिधि है उनका काम है जनता के मुद्दों को उठाना और जब उन्होंने इस संधर्ब में जब वहां के ग्रामीणो से बातचीत की यह समस्या कब से है तो उन्होंने कहा की जब से क्वाली सब -स्टेशन बना है तब से। क्या समाज और राष्ट्र को पिछड़े होने का यही व्यस्था प्राप्त है क्योंकि जबकि जो गाँव रोड पर है जो आस पास उन्हें बिजली मिलेगी और जो नहीं है उन्हें बिजली नहीं मिलेगी इसका उत्तर व्यस्था दे ?

हज़ारीबाग से मोहमद मुज्जफर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रही बोले दिल की बात कार्यक्रम के माध्यम से कहते हैं की आज कल की न सिर्फ बच्चे बल्कि युवा पीढ़ी भी घूमने फिरने गांव के बजाये पर्यटक स्थल में जाना अधिक पसंद करते हैं।

जिला हजारीबाग के सदर प्रखंड से पवन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किये।

हज़ारीबाग़ : मुज़्ज़फर हुसैन ने सदर, हज़ारीबाग़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पुरे राज्य भर में इस समय चिलचिलाती धुप का कहर पड़ रहा है। वे कहते हैं कि इस कड़कती धुप का कहर सिर्फ मनुष्यो पर ही नहीं पड़ रहा है बल्कि इसका व्यापक असर फसलो पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किसान बानेश्वर दयाल जी के खेत में लगा गोभी का फसल धुप से पूरी तरह झुलस गया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की संसद के सबसे वरियतम वृद्ध वयक्ति को प्रोटेम स्पीकर चुना जाता है और इस बार कांग्रेश के कमलनाथ को इस पद के लिए चुना गया है जो प्रतिष्ठित पद के लिए लोगो को शपथ दिलाते है.

मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की हजारीबाग ग्रामीण बैंक ने किसानो के लिए एक खुश-खबरी जारी की,हजारीबाग ग्रामीण बैंक 20 हजार किसानो को केसीसी के तहत लोन देगा। यह सुचना ग्रामीण बैंक नए क्षेत्रीय प्रबंधक रवि शंकर लाल ने अपने नए पदभार संभालते हुए यह घोषणा की. इससे किसानो को खेती में काफी सहयोग मिलेगा अभी रोपा का समय आनेवाला है जिसमे वे अच्छी तरह से खेती कर पाएंगे और अपने सपनो को पूरा कर पाएंगे।