Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बरकागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन गांव तक ना के बराबर पहुँच पाई हैं।उनके गांव में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य गांव तक नहीं पहुँच पा रही हैं। इस कारण गांव में कूड़े-कचड़े इधर उधर फ़ैले रहते हैं। स्थानीय लोग ही आगे आ कर इसकी सफाई करते हैं।प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो शौचालय बनाया जा रहा हैं,उनमें शौच करना भी कठिन हैं।शौचालय के निर्माण हेतु जो ईंट,बालू,सीमेंट,छड़ आदि का इस्तेमाल हुआ हैं उससे शौचालय एक साल भी ठीक से टिक नहीं पाएगी। ऐसी शौचालय में शौच करने लोग कतराएँगे।उनके क्षेत्र में दलाल व बिचौलियों द्वारा छोटे-छोटे गड्ढे व शौचालय का निर्माण किया गया हैं। इस कारण वहाँ के ग्रामीण जनता खुले में शौच करने को विवश हैं।तथा प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत जग़ह जग़ह नाली का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ हैं। गांव के लोगों ने आवाज़ उठाने का प्रयास किया परन्तु किसी का ध्यान उन पर नहीं गया
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से रुपेश राज ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके क्षेत्र में आम जनता एवं गरीबों द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार घर के आस-पास और खाली जगहों पर फल-फूल के पेड़-पौधे लगाकर अपने वातावरण को शुद्ध बनाने की कोशिश की जा रही है ।साथ ही यहाँ के किसान अपने खेतों की क्यारियों में फल वाले पेड़ लगाते हैं तथा उसी से अपनी जीविका भी चलाते हैं। परन्तु दुर्भाग्यवश जहाँ बड़कागांव प्रखंड में सरकार के तरफ से वृक्षारोपण सम्बंधित सुविधा या जानकारी नही दी जाती है वहीं न ही इस इलाके में किसी प्रकार का जागरूकता या वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है।इनके क्षेत्र में जिस संख्या से पेड़ों की कटाई होती है ,उस संख्या में पेड़ लगाए नही जाते हैं।जिस कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है एवं क्षेत्र के लोग मजबूर हैं इस परिस्थिति में रहने के लिए। इन्होने लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि सभी लोग अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और वायुमंडल को शुद्ध एवं पवित्र बनाएं।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बरकागांव प्रखंड से रुपेश राज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से व्रजपात के बारे में बताया।बरसात के मौसम में अकसर व्रजपात देखने को मिलती हैं। व्रजपात एक प्राकृतिक आपदा हैं। ये कहाँ और कब होगी इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। ज़्यादातर ये खुले मैदानों में ,बड़े-बड़े पेड़ो में गिरती हैं।इससे बचने के लिए कई भवनों में व्रजपात विरोधी यंत्र लगाए जाते हैं।
झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के बड़कागाँव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि बड़कागाँव प्रखंड के बादम पंचायत के वार्ड क्रमांक-9 में स्थित हर घर का पानी सड़क पर ही बहता था।जिससे लोगों को आवगमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यही नहीं गड्ढ़ों में कीचड़ जम जानें से मक्खी मच्छर की संख्या काफी बढ़ जाती थी। इस समस्या को मोबाइल वाणी में रिकॉर्ड कर प्रसारित किया गया। और इस सन्देश को मुखिया,सरपंच और प्रतिनिधि को फॉरवर्ड भी किया गया। उन्होंने बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर खबर प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद पक्की नाली का निर्माण करवाया गया। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया जिससे लोगों को मच्छर मक्खियों की समस्या से निजात भी मिली है।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव के बाद अब पंचायत में तहर-तरह के बदलाव देखने को मिला है।पहले सड़क के किनारे जल जमाव की स्थिति बनी रहती थी लेकिन पंचायत चुनाव होने के बाद नाली का निर्माण किया गया ,जिससे इस समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिला।साथ ही हर घर में शौचालय का निर्माण किया गया , जिससे अब लोगों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ता है। इतना ही नहीं गांव में लगे बिजली के खम्बों में एलईडी बल्ब लगवाया गया ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो।पंचायत में इस इस तरह के बदलाव को देख लोग काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं। अब लोगों की निगाहें आने वाली बदलाव पर टिकी हैं।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के हजरीबाग जिला से रुपेश राज झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि झारखण्ड में धान की खेती बहुत ही बड़े पैमाने में की जाती है।लेकिन यहाँ के किसनों को धान की खेती के बारे में कृषि विशेषज्ञों द्वारा जानकरी नहीं दी जाती है, जिसके कारण किसानो को कभी कभी बहुत ही घाटे का सौदा करना पड़ता है।जानकारी के आभाव में किसान अपने खेतों में न तो उचित किस्म का बीज लगाते हैं और न ही खेतों में सही मात्रा में खाद एवं कीटनाशक दवाओं का छड़काऊ कर पाते,जिससे धान की खेती कम मात्रा में होती है।अत: वे मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि हरेक जिला में सभी किसानो को धान की खेती सही तरीके से करने के सम्बन्ध में कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दिया जाये,ताकि किसान अपने खेतों में धान की अच्छी पैदावार कर सके।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के बड़कागाँव से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज चिटफण्ड कम्पनियाँ गरीब मजदूरों को लालच दे कर लूटने का काम कर रही है। इन कम्पनियों लोभ लालच में आ कर गरीब मजदुर विनाष की ओर खींचते जा रहे है और कम्पनी जनता को लूटने का काम करती जा रही है। अतः सरकार द्वारा चिटफंड कंपनियों पर कठोर करवाई करने का प्रयास ताकि गरीब मजदुर इन कम्पनियों के लालच में पड़ने से बच सकें।