Transcript Unavailable.
जिला दुमका से सलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सिरडी साईं मन्दिर चार बार आरती होती है।और साथ ही पंडित उतम कुमार जी ने बताया की सुबह 6बजे दोपहर 12बजे शाम 6बजे और सेज आरती रत के 9बजे होती है.इस मंदिर की स्थापना साईं समाज के प्रमुख्य श्री मनजेशर चोधरी ने की है।
जिला दुमका से बाबुराम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ग्राम स्वास्थ समिति की बैठक हुई जिसमे सहियाओ द्वारा ग्रामीणो को बताया गया की गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण करवाना जरुरी है.और सोने के समय मछरदानी का प्रयोग अवश्य करे क्योकि मछरो के कटाने से ही डेंगू,मलेरिया ये बीमारी मछरो के काटने से फैलती है।ग्रामीणो ने सहियाओ को बताया की सरकार द्वारा मछरदानी नहीं उपलब्ध हुई है।सहिया ने ग्रामीणो को आश्वाशन दिया की जैसे ही सरकार के द्वारा पैसे दी जाएगी तो उन्हें मछरदानी दे दिया जाएगा।
शैलेन्द्र सिन्हा साथ में फनिक्चंद्र मांझी दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दुमका में मनरेगा के तहत कोई कार्य नहीं हो रहा है जैसे की मजदूरो को जितना मजदूरी मिलना चाहिए उससे कम दिया जाता है इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करने पर जांच भी जैसे-तैसे किया गया.कहते है की पुरे झारखण्ड में मनरेगा की स्थिती ठीक नहीं है।
रहमान द्वारा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया.
Transcript Unavailable.
रहमान द्वारा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गजल प्रस्तुत किया गया.
रहमान द्वारा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
