वीडियो रजनीश कुमार ने तेलीयाचकबाजार स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को साउंड सिस्टम प्रदान किया सेविका लखपति देवी को उपकरण सोपी,मौके पर वीडियो श्री रजनीश कुमार ने कहा कि आजकल बच्चे खेल कूद के साथ ज्यादा सीखते हैं साउंड सिस्टम के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई रुचि बनकर जाएगी और वह मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई करके सीखेंगे मौके पर उनके बच्चों से बात की उन्हें मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी

झारखण्ड राज्य जिला काठीकुंड प्रखंड ,पंचायत पिपरा , ग्राम भवारपथर ऊपर टोला से बाबूराम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पंचायत पिपरा , ग्राम भवारपथर ऊपर टोलामें एक मात्र चापाकल है जो 5 महीने से खराब पड़ी हुई है। गांव में 180 घर है ,पूरा गांव इसी चापाकल का पानी पीते थे। अभी चापाकल खराब होने के कारण सभी लोग कुआं का पानी पीते हैं और इस वर्ष वर्षा ना होने के कारण वह भी सूखने की कगार पर है ।कई बार मुखिया ,वार्ड में बोलने के बावजूद भी बंद पड़ा हुआ है, कोई सुध लेने वाला नहीं है चुनाव के समय नेता व प्रतिनिधि ने कहा था कि चुनाव जब जीत जाएंगे इस चापाकल को ठीक कर देंगे नए पाइप लगा देंगे लेकिन आज तक यह कार्य जस का तस पड़ा हुआ है

झारखण्ड राज्य के के दुमका ज़िला के काठीकुंड से बाबूराम मंडल ,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ग्राम में विभिन्न प्रकार के भ्रांतियां फ़ैलने के कारण कई लोग कोरोना टीका का एक ही डोज़ लिए है। कई 12 साल के अधिक उम्र के बच्चे इंजेक्शन देख कर डरते है। भ्रांतियां है कि टीका लगवाने से लोग मर जाएगे या बीमार पड़ जाएगे।

जिला दुमका, प्रखंड काठीकुंड से बाबू राम मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि काठीकुंड प्रखण्ड अंतर्गत तेलियाचक बाजार पंचायत में, पंचायत भवन के समीप एक चापानल है,वह करीब आठ दिनों से बंद पड़ा है। इस तपती धुप में पानी की बहुत ही किल्लत होती है।उन्होंने बताया कि इस चापानल के लगभग 100 मीटर के दूरी में एक साप्ताहिक हाट लगता है,जहां पर गांव के हज़ारो लोग आते हैं और पानी के लिए इसी चापानल पर लोग आश्रित होते हैं।ऐसी स्थिति में चापानल ख़राब हो जाने के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि चापानल ख़राब हुए 8 दिन हो गए है,बावजूद इसके विभाग को इस बात का अभीतक खबर नहीं है।बाबू राम मंडल जी कहते हैं कि कुछ दिन पहले समाचार पत्र में प्रसारित किया गया था कि पंचायत के मुखिया के पास चापानल के मरम्मत के लिए सारे औजार उपलब्ध होते है परन्तु अभीतक मुखिया द्वारा चापानल का मरम्मत का कार्य नहीं किया जाना एक विचारनीय प्रश्न है ?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.