झारखण्ड राज्य जिला काठीकुंड प्रखंड ,पंचायत पिपरा , ग्राम भवारपथर ऊपर टोला से बाबूराम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पंचायत पिपरा , ग्राम भवारपथर ऊपर टोलामें एक मात्र चापाकल है जो 5 महीने से खराब पड़ी हुई है। गांव में 180 घर है ,पूरा गांव इसी चापाकल का पानी पीते थे। अभी चापाकल खराब होने के कारण सभी लोग कुआं का पानी पीते हैं और इस वर्ष वर्षा ना होने के कारण वह भी सूखने की कगार पर है ।कई बार मुखिया ,वार्ड में बोलने के बावजूद भी बंद पड़ा हुआ है, कोई सुध लेने वाला नहीं है चुनाव के समय नेता व प्रतिनिधि ने कहा था कि चुनाव जब जीत जाएंगे इस चापाकल को ठीक कर देंगे नए पाइप लगा देंगे लेकिन आज तक यह कार्य जस का तस पड़ा हुआ है