दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोनिले वाणी के माध्यम से बाबा सुन्दर शिंह मंदिर में महा यग्य का समापन हुआ आस्था रखने वाले लोग इन्होने घोड़े चढ़ा कर अपनी अष्ठ प्रकट की

अभिषेक कुमार दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की PDS के तहत राशन वितरण में मनमानी हो रही है,इन्होने बताया कभी भी राशन मानक के अनुसार नहीं मिलती है और निर्धारित मूल्य से भी अधिक मूल्य लिया जाता है, ग्रामीणो की शिकायत है की महीनो तक कोई राशन नहीं दिया जाता है,कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है,लोगो ने गांव में अलग से एक pds दूकान की मांग की है

जिला दुमका, से बाबुलाल मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया की नव भारत जाग्रति केंद्र द्वारा काठीकुंड में विकलांगो की बैठक की गई,बैठक में निर्णय लिया गया की जन कल्याण संघ की सहायता हेतु चंदा लोगो की सवेक्षा से लिया जाये, और विकलांगो को विकलांग जन कल्याण संघ से आर्थिक सहयोग दिया जाने का निर्णय लिया गया।

जिला दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आर्गेनिक फार्मिंग कार्य हेतु पंचायत पिपरा और अशनमनी किसानो का बेसिक सर्वे किया गया NVJK.

जिला दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि मजदूरो ने काम मांगो अभियान के तहत पावापुर और सूरजडीह के तीन मजदूरो ने पंचायत भवन में काम के लिए आवेदन दिया।उस समय पंचायत सचिवालय के समन्वयक और अन्य लोग उपस्थीत थे.

दुमका काठीकुंड से बाबूलाल मंडल ने झारखण्ड मोबाईल वाणी द्वारा बताया की यहाँ के किसानो को औधोगिक कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया

जिला दुमका,काठीकुंड से बबुराम मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज नव भारत जाग्रति केंद्र के बैठक में शाखा प्रबंधक मयंक कुमार अगरवाल जी उपस्थित है,जिसमे विकलांगो ने बताया कि जो पेंसन आती है वो नहीं आ रही है और साथ ही ये भी कहा की पेंसन की जो राशि 400 रुपया है वो बढ़ा कर 800 रुपया कर दी जाए।

जिला दुमका बबुराम मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि काठीकुंड स्थित नव भारत जाग्रति केंद्र द्वारा स्वास्थ शिविर लगाया गया जिसमे देवघर के चिकित्सक डाक्टर अनिल कुमार दास ने 34 मरीजो का इलाज किया।

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के काठीकुंद प्रखंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की काठीकुंद में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गया की कम्पनी,राजा कॉन्ट्रैक्ट ठेका लीया है ,तो कम्पनी ने कहा था की स्थानीय के लोगो को काम दिया जायेगा पर वह कम्पनी स्थानीय के लोगो को काम नहीं दे कर गया के मजदूर बुलाकर काम करवा रही है और उनलोगो को पैसा भी कम दिया जा रहा है। तो वह चाहते है की इस की कर्यबाही की जाये।