Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका से भोलानाथ गुप्ता झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की बिजली की घोर समस्या है केवल 4 घंटो के लिए ही बिजली उपलब्ध करायी जाती है,ग्रामीण क्षेत्र होते हुए भी यंहा बिल शहरी क्षेत्रो के अनुसार आ रहे है,बिजली उपभोग नहीं करने पर भी बिल बहुत ही जादा आ जाता है
दुमका से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की काठीकुंद में शिक्षा का स्तर बहुत गिर गया है,शिक्षा पर आबंटित राशी का दुरूपयोग किया जाता है, शिक्षक योजनाओ के लाभ देने के बदले उसकी राशी का गबन करते है,स्कूली बच्चो से काम लिया जाता है, उन्हें न तो समय पर मिड डे मिल दी जाती है,विद्यालय में शिक्षको की मनमानी चलती है वे न तो समय पर विद्यालय आते है और न ही बच्चो को ठीक से पढ़ाते है, इस पर कई बार शिकायत भी की गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है
जिला दुमका अमरीश कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया की काठीकुंड में पिछले कुछ समय से लैम्प्स में कुछ वृधावस्था को पेंसन मिल रहा था लेकिन वंहा अनामियत के कारण उसे स्टेट बैंक में कर दिया गया है,जबकि लोगो का एकाउन्ट 2 साल से है पर 6 महिना से अभी तक किसी का पैसा बैंक में नहीं आया है, प्रसाशन से बात करने पर भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है।
दुमका,कथिकुण्ड से अवनीश कुमार मोबाइल वाणी के मध्यम से ये कहना चाहते है कि कथिकुण्ड मे अभी भी जान वितरण प्रणाली द्वारा 35 किलो चावल के जगह 32 किलो ही चावल दिया जाता है .और साथ ही साथ लोगो से 35 किलो चावल लेने का हस्ताक्षर कराया जा रहा है . दूसरे प्रखंड मे पूछने पर पता चला की वाहा 34 किलो चावल दिया जाता है. अतः वो सरकार से अपील करते है कि इसकी जल्द से जल्द जाँच की जाए .
Transcript Unavailable.
