ब्रिलिएंट प्राइमरी स्कूल में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।
जंगली हाथियों ने दो घरों को बनाया निशाना परिवार वालों ने भाग कर बचाया जान।
समाजसेवी निल जस्टिन बेक एवं अगुस्टीना सोरेंग ने मनरेगा का कार्यस्थल का निरीक्षण के साथ ही मजदूरों को डिमांङ एवं मजदूरी के लिए जागरुक किया।
बेसराजारा संकुल संसाधन की महिला समूह की दीदी आॅडिट की तैयारियों को लेके बैठक की और सारा रजिस्ट्रर और दस्तावेज अपडेट में लगीं हैं
दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वस्थ्य मेला के तहत आज दूसरे दिन गाँधी मैदान में स्वस्थ जाँच चल रहा है जहाँ सिमडेगा वासी निःशुल्क स्वस्थ जाँच करा सकते हैं और अपने सेहत के बारे अपडेट हो सकते हैं।केवल नाम लिखाकर जाँच किया जा रहा है।
आज ख्रीस्तीय विश्वासियों के बीच हर्षोल्लास के साथ खजूर पर्व मनाया गया सैकङों विश्वासी शामिल हुए मिस्सा बलिदान बिशप स्वामी विसेंट बरवा ने चढ़ाया।
आज फिर शाम में सिमडेगा में बारिश होने से मौसम में ताजगी और ठंङक महसूस हो रही है उधर दूसरी ओर बेमौसम बारिश से सब्जी की खेती खराब होने का अंदेशा है।
नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा स्वचछता यात्रा के तहत मशाल जुलुस निकाला गया एवं स्वच्छता शपथ लिया गया।
सलडेगा सिमडेगा में एक दहेज माँग के मामला प्रकाश में आने पर परिवार और युवती को काउंसलिंग किया गया एवं मामला अगर गङबङ होने पर आगे कारवाई के लिए मदद करने का आश्वासन दिया गया।
आज बङाबरपानी गाँव में वार्ड सदस्य स्टेल्ला सोरेंग की अगुवाई में महिला समूह की महिलाओं को मोबाईलवाणी एप्प की जानकारी देने के साथ साथ मुख्यमंत्री सहायता योजना के बारे विस्तार से समझाया गया।