नगर परिषद के DAY-NULM एवं SBM Phase 2 के तहत मास्ट्रर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें कचङा प्रबंधन एवं मुख्य रुप से जलस्त्रोतों एवं जलाशायों को भी साफ रखने के लिए महिला समूहों की भागीदारी को लेके उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया गया।
महिला संघ की बैठक में गत महीने हुए महिला सम्मेलन एवं महिला रैली की समीक्षा के साथ ही आने वाले महीनों में ईस्टर पर्व की तैयारियों की चर्चा की गई। इस बैठक में युवाओं को संगठित करने और व्यवहार परिवर्तन के लिए परिवारों से शुरुआत करने संबंधी चर्चा भी की गई।
सामटोली के युवा संघ की बैठक सामटोली चर्च परिसर में संपन्न हुई जिसमें किस प्रकार युवाओं को धार्मिक, सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय रहकर योगदान देना है जैसे विषयों पर युवाओं ने अपने विचार रखे।
सरहुल पूजा समिति द्वारा सलडेगा सरना स्थल से भव्य सरहुल जुलुस नीचे बाजार सिमडेगा होते हुए सरना भवन सिमडेगा तक पहुँची ,जिसमें पारंपरिक वेश भूषा में आदिवासी समुदाय शामिल हुए।
DAY-NULM के तहत स्वयं सहायता समूह के संचालन के लिए बुक कीपरों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शुरु किया गया जो रानी दुर्गावती भवन बाजारटांङ सिमडेगा में दिनांक 20/3/2023 से 25/3/2023 तक किया जाना है
सिमडेगा DAY- NULM के तहत शहरी क्षेत्र के नगर परिषद हाॅल में एरिया लेवल फेडरेशन के बुक कीपरों ( पुस्तक संचालक) का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें ALF के कार्य दायित्व एवं जिम्मेदारियों की भी जानकारी प्रशिक्षकों ने दिया।
Transcript Unavailable.
कल दिनांक 20/2/2023 को सदर अस्पताल में भर्ती वृद्ध व्यक्ति जिनकी आयु 80 वर्ष थी। जिनको 19/2/2023 को ही रिम्स रेफर किया गया था। किन्तु सिमडेगा सदर अस्पताल में एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होने से कल यानि एक दिन बाद राँची रिम्स ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई। जिसके लिए समाजसेवियों द्वारा सदर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खंङे हो रहें हैं कि गरीब को समय पर एंबुलेंस क्यों नहीं मिल पाता है।
Vinay Kumar Kesari originally from Bherno, Gumla called from Simdega to inform the listeners of JMR about the awareness camp on law and order. He said that today, i.e:15th March 2013 the students of Kashturba Gandhi School students would be enlightened about law and order. The camp would be addressed by State Law and order department and headed by Ashoke Kumar Singh.