जिला गोड्डा से विक्रम पाण्डेय जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गाँधी जयंती और शास्त्री जयंती पर विशेष चर्चा की और कहा कि मात्र सत्य और अहिंसा के बल पर इन्होने हमारे देश को आजाद कराया।
जिला गोड्डा से मिलन कुमार झा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बरसात नहीं होने के कारन किसानो को खेती करने में काफी परेशानी हो रही है.अत:सरकार हर गरीबो को मदद करे जिससे वे खेती कर सके.
अमित कुमार पंडित गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी दे रहे है की टेंट के रिजल्ट अच्छे हुए है। फिर भी सरकार ने जो शीट जारी किया है उस आधार पर सभी की बहाली नहीं ली जा रही है, शिक्षक उपलब्ध रहने पर भी।और कुछ पारा टीचर टेंट पास कने के बाद भी अपने काम पर कार्यरत है ,बीएड भी कर रहे है एक साथ दो -दो कम कैसे हो सकता है . अत:उनकी सर्टिफिकेट की जाँच हो
गोड्डा के ग्राम जम्निकला पोस्ट आजमपकडिया पंचायत बसंत्कारी से मो. तारिक आलम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके गावं की आबादी ६००० हजार हैं परन्तु वहां किसी भी तरह की सुविधा नहीं हैं जिससे ग्रामीणों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जैसे सड़क की समस्या,स्वास्थय की समस्या, और प्रखंड से कटे रहने के कारन यहाँ के लोगो को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी नहीं होती हैं.
गोड्डा: कैलाश प्रसाद ने नवत्ता पंचायत गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव होने के बाद पंचायत के प्रत्येक स्तर पर एक-एक खेती पदाधिकारी का चुनाव किया गया था लिकिन अभी उन्हें कोई प्रमाण पत्र नही मिला है.अत: प्रशासन से अपील है कि इस पर जांच की जाये.
गोड्डा से अनिल कुमार पाण्डेय जी ने झारखण्ड मोबाइल शिक्षा के सम्बन्ध में कहते हैं की आज सरकारी शिक्षक हड़ताल पर हैं जिस कारन शिक्षा का स्तर गिर रहा हैं. सरकार को महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर शिक्षा वयवस्था को पटरी पर लाना होगा वरना शिक्षा की स्थिति जर्जर हो जाएगी.
Godda: Anil Kumar Pandey called from Telo, Godda district to inform about the school teachers of the teachers going on strike from the 6th of May to protest the killing of a school teacher by unidentified miscreants who demanded money from the teacher. The teachers have claimed their share of social security from such miscreants in the society. The Government must find the culprits behind the killings and also provide security to the teachers.
शिवनंदन महतो जी ने गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य की सेवा सामान्य हैं मगर सदर अस्पताल गोड्डा में स्वास्थ्य की स्थिति लचर हैं.इस अस्पताल में बेडो की कमी हैं जिस कारन मरीजो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हैं.एक १०० बेडो का अस्पताल का निर्माण हो रहा हैं मगर उसमे अभी काफी वक़्त लगेगा.
Anil Kumar from Godda district called to complain about electricity issue in his block. He said that, power-cut is a day to day issue. People in this area suffer a lot. So, he requested the electricity department to solve the issue.
Tunu Kumar Singha from Napura Panchayat of Godda district called up to complain about the electricity issue in the area. He said that power remains hardly for four hours a day, so he requested to look into the matter and solve the issue.