गोड्डा: अनिल कुमार पंडित ने तिलोबदार, गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गोड्डा जिला के पूर्वी क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सरोनि बाज़ार। इस बाज़ार तक लोगों को बाज़ार जाने के क्रम में रास्ते में एक पुल है जो धँस गया जिससे लोगों को बाज़ार तक आने- जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है गौरतलब है कि गोड्डा के करीब 1/3 लोग इस रस्ते से आना-जाना करते हैं। अत: सरकार से और सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों से अनुरोध है कि यहाँ पर पुल का निर्माण कराये।ताकि लोगों को जो परेशानी होती है उससे छुटकारा मिल सके।
गोड्डा: अनिल कुमार पंडित ने तिलोबदा, गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि तिलोबदा गाँव में एक स्कूल है। उत्क्रमित मध्यविद्यालय,तिलोबदा जहाँ पर सभी छात्रों द्वारा छात्रवृति फॉर्म भरा गया था। लेकिन सभी छात्रों को छात्रवृति नही मिला है अभी तक सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को ही मिला है। अत: सरकारी अधिकारीयों और विशेष कर सरकार से अनुरोध है कि इस पर जाँच किया जाये और सभी बच्चों को छात्रवृति दी जाए।
गोड्डा: प्रवीन कुमार पंडित ने गोड्डा जिला के लोब्दा गाँव से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गोड्डा जिला के इस गाँव बिजली नही रहती है इसके बावजूद प्रत्येक माह बिजली का बिल आता है और जब लोग बिल चूका पाने में असमर्थ होते है तो उसपर ब्याज पर ब्याज चार्ज किया जाता है। वो कहते हैं कि सरकार द्वारा बिजली विभाग में में जो नीति बनाये गए वह किसी भी तरह से जनता के हित में नही है। इससे आम जनता पर और अधिक भार पड़ रहा है। अत: सरकार से अनुरोध है कि सरकार बिजली व्यवस्था के इस नीति में बदलाव करे ताकि आम लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिले।