जिला देवघर के मोहनपुर प्रखंड से कृष्णदेव कुमार यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कल से लगातार बारिश होने के कारण यहाँ के किसान काफी खुश दिख रहे हैं,और अगर इसी तरह से वर्षा हुई तो इस साल धान की खेती भी अच्छी होगी,तथा साथ ही झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रश्न पूछा कि धान को पकने से पहले उसे झड़ने से कैसे बचायें?
भावेश प्रसाद महतो देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बोन्गा पंचायत में बिजली और पानी की काफी समस्या है और ज्यादा संख्या में लोग इस परेशानी से प्रभावित है अत:सरकार से निवेदन है की जनता की परेशानियो को दूर किया जाये।
देवघर,मोहनपुर,बाघमारी पंचायत से कृष्णदेव कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी देते है की इनके गाँव में मंरेगा के अंतर्गत कोई भी योजन पर कार्य नहीं हो रहा है.अत:सरकार इसपर ध्यान दे.
सनाऊल अंसारी ग्राम घाघी,देवघर,मोहनपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की आज महिला प्रसार पधाधिकारी का सभी NGO के साथ बैठक की गयी जिसमे SHG की महिलाओ को बकरी पालन के लिए लोन दिया जायेगा और बकरी पालन की जानकारी दी जायगी ताकि महिलाये किसी पर आश्रित नहीं रहे.
जिला देवघर के मोहनपुर प्रखंड से सुनील कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती मात्र 3 से 4 ही घंटे बिजली रहती है जिससे वे खासे परेशान हैं।
देवघर,मोहनपुर से सनाऊल अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है आज बड़ाझरना गांव में ग्राम जल स्वछता समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता तुम्बावेल पंचायत की ऊषा देवी ने की जिसमे शौचालय का निर्माण की जानकारी दी गयी जिसमे बताया गया की जिला जल स्वच्छता समिति मिसन में एक फॉर्म मिलता है जिसको भरने से शौचालय के लिए पैसे मिलंगे और तब युध्स्तर पर शौचालय का निर्माण किया जा सकेगा।
Transcript Unavailable.
रोहित कुमार देवघर,मोहनपुर प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर मुलभुत समस्याओ से अवगत करा रहे है जिसके अंतर्गत पानी,बिजली और सड़क की समस्या है,जिनकी सुविधाए मोहनपुर के लोगो को नहीं मिलती है.
त्रिदेव कुमार देवघर,मोहनपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की आज यहाँ मीटिंग है और सभी लोग बैठे हुए है.
देवघर: मधुपुर, देवघर से ईसा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता सुनाया है.