गिरिडीह: प्रियांशु कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी एक कविता प्रस्तुत किया है.
रामचंद्र वर्मा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल पर बताया की आज हमें देखने को मिलता हैं शिक्षक अपने करत्व को भूल गए हैं सकलो में अस्त व्यस्त कपड़ो में आते हैं साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग सकलो में करते हैं जिसका असर छात्रो पर पड़ता. रामचंद जी शिक्षको को झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से सन्देश दे रहे है की अनुशासन में रहे साथ ही स्कुलो में शालीन वस्त्रो का प्रयोग करे साथ ही अच्छी भासा का प्रयोग करे ताकि छात्र भी आपका अनुसरण करे.
रविकान्त वर्मा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर रासायनिक खाद के उपयोग की जानकारी मागी हैं जिसे प्रदान के कृषि विशेषज्ञ ने बताया की जैविक खाद के उपयोग से उपज भी अच्छी होती हैं और साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा होता है एवं गुणवता भी बेहतर होती हैं.
बबलू कुमार ग्राम तेनुगढ़ा प्रखंड एवं जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृषि से सम्बंधित प्रश्न पूछा हैं की अमरुद के फल में कीड़े लग रहे हैं जिसे बचाव के उपाय प्रदान के कृधि विशेषज्ञ ने बताया जो इस प्रकार हैं-अमरुद में जो कीड़े लगते हैं उन्हें हम फल्मखी के नाम से जानते हैं. ये कीड़ा फल के ऊपर में प्रजनन कर फलो को नुकसान पहुचाता हैं,इसके बचाओ के लिए कीड़े लगे फल को तोड़ कर गड्ढे में डाल दे एवं इसके अलावा मैलाथियन डाईक्रोहोट्स डेड दे दो ग्राम १ लीटर पानी में मिला कर छिडकाव कर सकते हैं. साथ ही बताया की इस दावा को gud के साथ मिलाकर पेड़ के निचे रख देने से कीड़े उस मिश्रण को खाकर मर जाते हैं.और साथ ही १ लीटर पानी में २५ ग्राम गुड एवं १० मिली मैलाथियन का घोल बना कर पौधे पर छिडकाव कर सकते हैं.
गिरिडीह: अनामिका कुमारी ने गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.
गिरिडीह:रविन्द्र कुमार वर्मा ने ग्राम गाडी, पोस्ट लेदा, थाना गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गाडी गाँव में उपस्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद पड़ा रहता है.अस्पताल में गर्भवती और प्रसूति महिलाओं के लिए किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नही है.अगर साहियाओं की बात की जाये तो उन्हें इस बात की भी जानकारी नही है कि कौन-कौन सा टीका गर्भवती महिलाओं को दिया जाना चाहिए. वे जानकारी के आभाव में टीका देते भी नही हैं और न वे गाँव में लोगो को जागरूक करने का काम करती हैं.
गिरिडीह टूनडू से प्रदीप पाण्डेय जी ने बताया की उनके ग्राम में पानी की बहुत समस्या हैं.यहाँ के सारे चापाकल ख़राब हैं जिस कारन लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: अनिल वर्मा गिरिडीह जिला के गिरिडीह प्रखंड के बारा काला गाँव से झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि गिरिडीह निवासी स्वर्गीय गणेश महतो ने पलायन करने से पहले श्रम नियोजनालय में पंजीयन नही कराया था तो क्या वे झारखण्ड के निवासी नही थे.प्रशासन इस मामले में मुवावजा देने से यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है की उनका पंजीयन नही हुआ था.
Rakesh Misra called from Giridih district to update about the need for increasing the grant money that comes from the government for providing nutrition to pregnant Women and teenage girls. He commented that money that comes to Aanganwadi centres from Ministry of Women and child welfare is not enough considering the price rise of essential commodities. Hence, He requested concerned bodies to review this matter and raise the grant money for the welfare of Women and children as a whole.
