रविंदर कुमार वर्मा गिरिडीह, गंदे से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि बीती रत गन्दी में इनकी बाइक हीरो हौंडा स्पलेंडर चोरी कार ली गयी अपराधियों के द्वारा इस बाइक का इंश्योरंस अभी 6 दिन शेष था ये कम्पनी गए और क्लैम किया , बाइक कि कीमत 51 हजार था और 42 हजार देने कि बात कम्पनी के द्वारा कि गयी, कम्पनी ने 2 महीने का समय दिया है अत: इंश्योरंस कम्पनीको धन्यवाद करना चाहते है.
जिला गिरिडीह से प्रमोद कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया।
रविंदर कुमार वर्मा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे की गिरिडीह जिले के गोड्डा पंचायत में सुखाड़की समस्या हुई थी और उसके अंतर्गत आनेवाले लोगो के लिय ये बात कही गयी थी की ऊनके लिए बीपीएल कार्ड बनवाया जायेगा पर अभी तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है अत: झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जन सूचना पधाधिकारियो को सूचित कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते है.
गिरिडीह से करण कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके प्रखंड में बिजली की आपूर्ति ४ दिनो से बाधित हैं जिसका कारण ट्रांसफार्मर का ख़राब होना हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियो से अपील करते हैं की इस समस्या का समाधान किया जये.
गिरिडीह से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि पेंशन पाने के लिए किस तरह के कागजात की आवश्यकता होती हैं इसकी जानकारी आम ग्रामीणों को दे.
Transcript Unavailable.
Giridih: Pramod Singh called from Giridih district to talk about the representatives of Panchayat elections and their responsibilities towards the villagers. He questioned the plight of the villagers Who pay a cost everyday to the negligence and poor Governance of the Panchayati Raj system in the villages. The Panchayat heads and representatives have failed to deliver what they promised before the elections.
Giridih: Priyanshi Kumari called from Giridih district and recited a poem with her sweet voice.
गिरिडीह: प्रमोद कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.
Giridih: Nageswar Kumar from Giridih distrct informed about the Jharkhand teachers entrance test conducted by Jharkhand Academic Council, Ranchi on the last 26th April, 2013. He shared his grievance on the cut-off marks for different reserved categories. He suggested that initiative to set a common cut-off marks for OBC and SC/ST needs to be reviewed as this will impact the students belonging to these sections.
